newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Mahesh Khichi: कौन हैं दिल्ली के नए मेयर बने आम आदमी पार्टी के महेश खींची, बीकॉम की पढ़ाई और राजनीति में रखते हैं रसूख

Who Is Mahesh Khichi: मेयर बनने के बाद महेश खींची ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है, उसी तरह से मैं भी पूरी मेहनत से काम करूंगा। मेरी प्राथमिकता शहर की स्वच्छता के लिए काम करना होगा। हम लोग दिल्ली की जनता के हित में कार्य करेंगे।”

नई दिल्ली। दिल्ली में मेयर चुनाव का नतीजा आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में गया है। आप के पार्षद महेश खींची को दिल्ली का नया मेयर चुना गया है। मेयर चुनाव में कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से दो को अमान्य घोषित कर दिया गया। आप के उम्मीदवार महेश को 133 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी को 130 वोटों से संतोष करना पड़ा। बीजेपी ने इस चुनाव में आप को कड़ी टक्कर दी, और अंततः उसे मात्र तीन वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

डिप्टी मेयर पद पर भी आप का कब्जा

डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार नीता बिष्ट ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे आम आदमी पार्टी के रविन्द्र भारद्वाज निर्विरोध दिल्ली के उप महापौर बन गए। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगली बैठक तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। रविन्द्र भारद्वाज अमन विहार से पार्षद हैं और वे अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं।


बीजेपी को मिले उम्मीद से अधिक वोट, क्रॉस वोटिंग का मामला

दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी के पास कुल 120 वोट थे, लेकिन चुनाव परिणामों में उसे 10 वोट ज्यादा मिले। इसका मतलब है कि आम आदमी पार्टी के दस पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आप के पास 142 वोट थे, जिसमें तीन राज्यसभा सांसद, 13 विधायक, और 126 पार्षद शामिल हैं। दूसरी ओर, बीजेपी के पास सात लोकसभा सांसद और 114 पार्षदों का समर्थन था, जिससे उसके पास कुल 122 वोट थे।

मेयर बनने के बाद महेश खींची का बयान

मेयर बनने के बाद महेश खींची ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है, उसी तरह से मैं भी पूरी मेहनत से काम करूंगा। मेरी प्राथमिकता शहर की स्वच्छता के लिए काम करना होगा। हम लोग दिल्ली की जनता के हित में कार्य करेंगे।”

कौन हैं महेश खींची?

महेश खींची 46 वर्षीय पार्षद हैं और करोल बाग के देव नगर वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि हैं। यह वार्ड करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। महेश दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। वे अपने इलाके में सक्रिय रहते हैं और जनता के बीच लोकप्रियता रखते हैं।