Margaret Alva: कौन हैं मार्गेट अल्वा, जिसे विपक्ष ने बनाया अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Margaret Alva: विपक्ष ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा के मद्देनजर रखते हुए मार्गेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया हैं क्योंंकि वो राजस्थान की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। चूंकि एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में विपक्षियों ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव का लिंक ढूंढ़ निकाला है।

Avatar Written by: July 17, 2022 6:52 pm
Margaret Alva

नई दिल्ली। एनडीए के बाद आज आखिरकार विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। रविवार को विपक्ष ने मार्गेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। इसकी घोषणा विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की। उन्होंने बताया कि विपक्ष की ओर डीएमके, टीआरएस, शिवसेना 17 दलों ने इस पर सहमति दे दी है। जिसके बाद तस्वीर साफ हो चुकी है कि विपक्ष की प्रत्याशी मार्गेट अल्वा का मुकाबला एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से होगा। आपको बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। बता दें कि उसी दिन काउटिंग भी की जाएगी और चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।

बताते चले कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव को दिलचस्प बनाने के लिए एक ऐसी शख्सियत को प्रत्याशी बनाया हैं, जो एनडीए कैंडिडेट जगदीप धनखड़ की तरह ही गवर्नर रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें भी प्रशासनिक कार्यों का अच्छा अनुभव है।

इसके साथ विपक्ष ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा के मद्देनजर रखते हुए मार्गेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया हैं, क्योंंकि वो राजस्थान की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। चूंकि एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में विपक्षियों ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव का लिंक ढूंढ़ निकाला है।

कौन हैं माग्रेट अल्वा-

आपको बताते हैं कि कौन माग्रेट अल्वा, जिसे विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है। माग्रेट अल्वा  कांग्रेस नेता हैं और पेशे वकील भी हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल को 1942 को दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के मेंगलौर में हुआ। वहीं पर उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई हुई। उसके बाद फिर उन्होंने कांग्रेस की तरफ से राजनीति में कदम रखा। जिसके बाद वो सियासत में ऊचांई की बुलंदियों को छूती रही। 2009-2012 तक राजस्थान की पहली महिला राज्यपाल बनने का गौरव उन्हें हासिल है। इसके अलावा 1974 से 2004 तक 5 बार सांसद रही हैं। इसके साथ ही 4 राज्यों की राज्यपाल रह चुकी हैं। गोवा, गुजरात, उत्तराखंड की गर्वनर रह चुकी हैं।