newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Martin Dominic: कौन है मार्टिन डोमिनिक? जिसने एर्नाकुलम में किया ब्लास्ट, तो पलक झपकते ही मचने लगी चीख पुकार

Who is Martin Dominic: मार्टिन डोमिनिक ने वीडियो जारी कर खुद हमले के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उसने बताया कि यह यहोवा विटनेस वाले लोग सही नहीं हैं। यह लोग राष्ट्र विरोधी बातें करते हैं। लोगों को गुमराह करते हैं, इसलिए मैंने इन लोगों को मारने का प्लान बनाया।

नई दिल्ली। (Who is Martin Dominic) केरल के एर्नाकुलम में तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में हुए भीषण हमले ने सभी को चौंका दिया। हमले की भयावहता को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की। उनसे इस हमले के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी मौके पर पहुंची। यह हमला यहोवा विटनेस के तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। वहीं, हमले की जद में आकर अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, तो उधर कई लोग घायल हो चुके हैं। उधर, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, हैरान करने वाली बात इस हमले में यह रही कि वारदात के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि हमलावर मार्टिन डोमिनिक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, पुलिस के हवाले करने से पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि आखिर क्यों उसने यहोवा विटनेस की प्रार्थना सभा में बम ब्लास्ट किया। आगे हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि मार्टिन डोमिनिक कौन है?

KERALA blast dominic martin

कौन है मार्टिन डोमिनिक ? (Who is Martin Dominic)

हमलावर मार्टिन डोमिनिक मूल रूप से केरल का रहने वाला है। वो 10वीं पास है। वो पिछले 15 सालों से दुबई में रह रहा था, जहां वो जीविकोपार्जन के लिए इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। इसके अलावा बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था, लेकिन बीते महीने वो वापस आ गया था। फिलहाल, उसके बच्चे अभी विदेश में रह रहे हैं। स्वदेश आने के बाद उसने अतिरिक्त आय के लिए इंग्लिश सिखाने के लिए कोचिंग भी खोला था, लेकिन वो भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया, जिसके बाद उसे यह बंद करना पड़ा। केरल में वो एक किराए के मकान में अपनी पत्नी संग रहता था। पैसों की तंगी की वजह से उसने पिछले कई महीनों से अपने मकान का किराया भी नहीं दिया था, जिस पर उसके मकान मालिक ने मीडिया को बताया कि वैसे तो मार्टिन ने कई महीनों से घर का किराया नहीं दिया था, लेकिन मुझे यह जानकर हैरानी हो रही है कि उसने कैसे एक प्रार्थना सभा को बम से ही उड़ा दिया। उसे देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है। वो सबसे प्यार से बात करता था। हालांकि, उसका कोई दोस्त नहीं था, लेकिन उसका कोई दुश्मन भी नहीं था। अब पता नहीं उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। फ़िलहाल जांच का सिलसिला जारी है।

क्यों करवाया हमला ?

मार्टिन डोमिनिक ने वीडियो जारी कर खुद हमले के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उसने बताया कि यह यहोवा विटनेस वाले लोग सही नहीं हैं। यह लोग राष्ट्र विरोधी बातें करते हैं। लोगों को गुमराह करते हैं, इसलिए मैंने इन लोगों को मारने का प्लान बनाया। मैं इस संगठन से पिछले 16 सालों से जुड़ा हुआ था। मुझे इन लोगों की कुछ बातें अच्छी नहीं लगती है।

NIA

एक्शन में NIA

फिलहाल, एनआईए इस पूरे मामले को लेकर एक्शन मोड में हैं। मार्टिन डोमिनिक वैसे खुद सामने आकर इन हमले की जिम्मेदारी अपने कांधों पर ले रहा है, लेकिन जांच एजेंसी उसकी बातों से संतुष्ट नहीं है। उसकी बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि इसके पीछे कई और किरदार शामिल हैं, जो कि अभी सामने आने से गुरेज कर रहे हैं। बहरहाल, जांच एजेंसी द्वारा तफ्तीश का सिलसिला जारी है। अब आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।