newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ankita Bhandari Murder Case: कौन है पुलकित आर्य? रिजॉर्ट रिशेप्शनिस्ट की हत्या के आरोप में जिसे किया गया है गिरफ्तार

Ankita Bhandari Murder Case: पुलकित आर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2016 में पुलकित का नाम उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्‍ट के बाद होने वाले एडमिशन विवाद में आया था, जिसमें उन पर धांधली के दम पर एडमिशन लेने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की हत्या के आरोपियों को कल शुक्रवार के दिन पौड़ी गढ़वाल पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है। इस मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी की पहचान बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य के रूप में की गई है। इसके अलावा, इस मामले में दो अन्य आरोपी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने लड़की के साथ विवाद होने के बाद उसे चिल्ला रोड के समीप बहने वाली नहर में धकेल दिया था। इसके बाद एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने नहर में शव को ढ़ूंढ़ना शुरू कर दिया। टीम ने एक शव को भी बरामद किया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा उसकी पहचान भी कर ली गई है।

कौन है पुलकित आर्य?

पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलकित आर्य वनंतरा रिजॉर्ट का मालिक है साथ ही उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके विनोद आर्य का बेटा भी है। पुलकित पर आरोप है कि वो अक्सर पीड़िता पर तरह-तरह के दबाव बनाता था। उसके मना करने पर उसने पीड़िता की हत्या कर दी। पुलकित के पिता विनोद आर्य वर्तमान में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। इसके अलावा, वो उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं, साथ ही वो पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं, विनोद आर्य के दूसरे बेटे अंकित आर्य राज्य मंत्री पर कार्यरत हैं, साथ ही वो उत्तराखंड ओबीसी कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर भी आसीन हैं। मामले के सामने आने के बाद पुष्कर सिंह धामी के आदेशों पर SIT का गठन  कर मामले की जांच करने और मंत्रियों को पद से हटाने की तैयारियां की जा रही हैं।

बता दें, पुलकित आर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2016 में पुलकित का नाम उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्‍ट के बाद होने वाले एडमिशन विवाद में आया था, जिसमें उन पर धांधली के दम पर एडमिशन लेने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने ही पीड़िता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर तीन दिन बाद 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल,  पुलकित 19 वर्षीया होटल रिसेप्शनिस्ट की हत्या का मुख्य आरोपी है। हत्याकांड के मामले पर अधिकारियों ने कहा कि ‘गुमशुदगी के इस मामले को अब हत्या के मामले में बदल दिया गया है।’ एसएसपी पौड़ी गढ़वाल के अनुसार, ‘आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने के आरोप में आईपीसी की धारा 302 और 201 की धाराएं लगाई गई हैं।’