
नई दिल्ली। बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एक शख्स पर 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब किए जाने का आरोप था। बताया गया कि जिस दौरान युवक ने महिला यात्री पर पेशाब (Male Passenger Urinated on Women in Air India) किया उस वक्त वो नशे में धुत था। इस मामले में पीड़ित महिला ने फ्लाइट क्रू पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब उसने सारी घटना की जानकारी क्रू को दी तो उनके द्वारा सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए। पेशाब करने वाले युवक को न तो पकड़ा गया और न ही उसे कुछ कहा गया। घटना के बाद वो आसानी से एयरपोर्ट से चला भी गया।
अब इस मामले में पेशाब करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है। कथित तौर पर बिजनेस क्लास में बैठी 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने वाले युवक का नाम शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) है जो कि मुंबई का रहने वाला है। घटना 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में घटी थी।
कौन है शंकर मिश्रा (Who is Shankar Mishra)
जिस शंकर मिश्रा पर कथित तौर पर पेशाब करने का आरोप लगा है वो भारत में वेल्स फारगो (“Wells Fargo) कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट है और मुंबई का निवासी है। वेल्स फारगो (“Wells Fargo) एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। अब शंकर मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने यौन उत्पीड़न और अश्लीलता का आरोप लगाया है और माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
30 दिनों के लिए लग चुका है बैन
इस घटना के सामने आने के बाद शंकर मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के पालम थाने में शंकर मिश्रा के खिलाफ ये शिकायत दी गई है। इसके अलावा एयरलाइन की तरफ से 30 दिनों यानी 1 महीने तक उसके उड़ान पर रोक लगा दी है।