
नई दिल्ली। टीवी की दुनिया बेहद ही निराली है। यहां समसामयिक मसलों को लेकर आए दिन हर शाम वाद-विवाद देखने को मिलता है। लोग इस विवाद में शामिल होकर खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं, लेकिन इस दौरान किसी की राय विरोध का शिकार हो जाती है, तो किसी की राय समर्थन तो किसी की राय पर रोष जाहिर किया जाता है, तो किसी की राय पर हर्ष। इस बीच बीते दिनों जिस तरह ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़ी बहस के बीच एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। उसे लेकर एंकर अंजना ओम कश्यप लाइव डिबेट में ओवैसी के नेता वारिस पठान पर भड़क गई और उनकी जमकर क्लास लगा दी। चलिए, पहले ये जान लीजिए कि आखिर ओवैसी ने क्या कहा था। दरअसल, एआईएमआईएम प्रमुख ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच कहा था कि, ‘सब जानते हैं कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं। ओवैसी के इसी बयान को लेकर अंजना ओम कश्यप का रोष अपने चरम पर पहुंच गया और उन्होंने एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान की जमकर क्लास लगा दी।
अंजना ने भड़कते हुए वारिस पठान से पूछा कि आखिर ओवैसी के इस बयान का क्या मतलब है, तो इस पर वे जवाब देने की जगह इधर-उधर झांकने लगे। लेकिन उन्होंने जवाब देना जरूरी नहीं समझा। जिस पर एंकर भड़क गई और वारिस पठान पर चिल्लाते हुए कहा कि, ‘वारिस पठान साहब….मैं बताती हूं कि इस बयान के पीछे का मकसद क्या है। इस बयान के जरिए आप हिंदुओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। आप भी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि किन परिस्थितियों में हिंदू महिलाओं को मुगलों से शादी करनी पड़ी थी, लेकिन आप लोग बेवजह इन मसलों को हवा देने का काम कर रहे हैं। वहीं, अंजना ओम कश्यप के इस जवाब पर वारिस पठान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आपका इल्जाम बेबुनियाद है। हिंदू खुद सबको भड़काने के लिए कुतुब मीनार में जा रहे हैं। इसके बाद फिर एंकर ने ओवैसी के बयान को लेकर वारिस पठान से सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने अंजना से ही सवाल कर लिया कि आप ही बताइए कि मुगलों की बीवियां कौन थीं।
एंकर ने ये भी कहा था कि अगर आपने इसका जवाब नहीं दिया, तो मैं आपसे 1 घंटे तक यही सवाल करती रहूंगी। लेकिन, वारिस पठान ने इस संदर्भ में कोई भी जवाब देना जरूरी नहीं समझा। उल्टा इधर-उधर बगले झांकते रहे। बता दें कि ये डिबेट ओवैसी के उस बयान को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सब जानते हैं कि मुगलों की बीवियां कौन थीं। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ध्यान रहे कि इस तरह के बयान ज्ञानवापी मसलों को लेकर छिड़े विवाद के बीच दिए जा रहे हैं। अभी ज्ञानवापी मस्जिद का मसला कोर्ट में विचाराधीन है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि कोर्ट की तरफ से इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ फैसला सुनाया जाता है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम