
नई दिल्ली। आखिरकार लंबी ऊहापोह के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं, तो ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी ने ओबीसी समुदाय को साधने का प्रयास किया है। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान भी ओबीसी समुदाय से आते हैं। लेकिन, इस बार पार्टी ने शिवराज को किनारा कर मोहन यादव की ताजपोशी किए जाने का फैसला किया है। उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव आते हैं। वो जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं।
LIVE UPDATE:-
विधायक दल की बैठक संपन्न
उधर, विधायक दल की बैठक संपन्न हो चुकी है। प्रदेश का मुख्यमंत्री चयन किए जाने के बाद मोहन यादव ने सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रदेश में होंगे दो डिप्टी सीएम
वहीं, मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया गया है, जिसमें जगदीश देवड़ा, राजेश शुक्ला का नाम शामिल है। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है।
मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम
विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से आते हैं। मोहन ओबीसी वर्ग से आते हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने ओबीसी समुदाय को साधने का प्रयास किया है। वे शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।
BJP’s Mohan Yadav to be the new Chief Minister of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/hVHEReuLLp
— ANI (@ANI) December 11, 2023
उत्साह से लबरेज बीजेपी कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी लोग अपने-अपने चहेते नेताओं की पैरोकारी कर रहे हैं। अब ऐसे में सर्वसम्मति से किसके नाम पर पार्टी मुहर लगाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
विधायक दल की बैठक शुरू
थोड़ी ही देर में मध्य प्रदेश के सीएम का ऐलान कर दिया जाएगा। विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में फिलहाल बातचीत का सिलसिला शुरू हो चुका है।
कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
कुछ ही देर में प्रदेश में विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए सभी विधायक पहुंच चुके हैं। बता दें कि बीते रविवार को बीजेपी की प्रदेश इकाई ने व्हीप जारी कर सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया था।
#WATCH | Newly-elected MLAs of Madhya Pradesh BJP, along with observer for the state – Haryana CM Manohar Lal Khattar in Bhopal.
(Video Source: BJP) pic.twitter.com/YrwejpAZ6J
— ANI (@ANI) December 11, 2023
बैठक से पहले फोटो सेशन
बैठक से पहले विधायक दल में शामिल होने पहुंचे विधायकी और पर्यवेक्षकों की संयुक्त रूप से बैठक हुई।