नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। राज्य में जीत का परचम लहराने के लिए सतारूढ़ भाजपा से लेकर कांग्रेस, जेडीएस जनता को लुभाने के लिए पूरा ताकत झोंक रही है। इसके साथ ही सभी दलों ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए है। बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 10 मई को वोटिंग होनी है, जबकि चुनाव के रिजल्ट 13 मई को घोषित होंगे। लेकिन उसके पहले ‘जी न्यूज’ ने MATRIZE के साथ मिलकर कर्नाटक चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है। जिसमें चुनाव से पहले राज्य की जनता से कुछ मसलों पर राय जानने की कोशिश की गई। इसके साथ ही ओपिनियन पोल में ये भी जानने की कोशिश की गई है कि सूबे में किसकी सरकार बनेगी, किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिलेगा और साथ ही कर्नाटक में सीएम चेहरे के फेस के लिए जनता की पहली पंसद क्या है? इन सभी मसलों पर लोगों से राय जानने की कोशिश की गई है।
किस पार्टी को कितनी सीट?
सबसे पहले बता दें कि ओपिनियन पोल में इस बात पर मुहर लगाई है कि कर्नाटक में एक बार फिर से भाजपा सत्ता पर काबिज होने जा रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा सबसे पार्टी के तौर पर उभरते दिख रही है। भाजपा को 103-115 सीटें मिलने की संभावनाएं है। कांग्रेस को 79-91 सीटें मिल सकती है। वहीं जेडीएस को 26-36 और अन्य के खाते में 1-3 सीट आ सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन नेता बैठेगा। इन आंकड़ों से साफ नहीं हो रहा है। कुल मिलकर राज्य में गठबंधन की ही सरकार बनते दिख रही है। वहीं साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव की नतीजे की बात करे तो भाजपा को 104 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 78 सीटें आई थी।
जानिए.. किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट? 42% वोट के साथ बीजेपी को मिल सकती हैं 103 से 115 सीटें.. कांग्रेस को 79 से 91 सीटें मिलने का अनुमान
▶ LIVE: https://t.co/42vRydYjUU#OpinionPollOnZee #KarnatakaElections2023 #BJP #Congress #JDS | @DChaurasia2312 @ShobhnaYadava pic.twitter.com/Feb9gCeeNR
— Zee News (@ZeeNews) May 1, 2023
इसके अलावा वोट प्रतिशत की बात करें तो ओपिनियन पोल में भाजपा को 42 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है। कांग्रेस को 40%, जेडीएस को 15 फीसद और अन्य को 3 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है। इसके अलावा ओपिनियन पोल में लोगों से मुख्यमंत्री का सबसे बेहतर उम्मीदवार कौन हो सकता है? जिस पर लोगों ने सीएम की पहली पसंद बसवराज बोम्मई को बताया है उन्हें 28 प्रतिशत वोट शेयर मिले है। इसके बाद 24 प्रतिशत लोगों ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद के तौर पर देखना चाहते है। 11 प्रतिशत लोग एचडी कुमारस्वामी और 14 फीसद लोग डीके शिवकुमार को सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है।