newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Raised Questions In UP Assembly : मस्जिद के सामने या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से हिंदू शोभायात्रा निकलने पर ही क्यों होता है तनाव, योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गरजते हुए उठाया सवाल

Yogi Adityanath Raised Questions In UP Assembly : यूपी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को घेरते हुए कहा आप संभल की सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन याद रखें, कोई भी सूर्य, चंद्रमा और सत्य को लंबे समय तक कोई छुपा नहीं सकता है। संभल में एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है। याद रखना, जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी नहीं बचेगा।

नई दिल्ली। मुहर्रम या मुस्लिम समाज के किसी भी त्योहार का कोई जुलूस हिंदू मोहल्ले यहां तक कि मंदिर के सामने से भी सुरक्षित निकल जाता है, किसी को कोई समस्या नहीं होती। लेकिन जब कोई हिंदू शोभायात्रा, किसी मस्जिद के सामने या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है, तब ही क्यों तनाव पैदा हो जाता है? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय से यह सवाल पूछा। झंडा लगाने में क्या समस्या है, क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता, क्यों नहीं लग सकता, आखिर यह दंगे क्यों किए जाते हैं? योगी ने कहा कि कल को अगर मैं आपसे कहूं कि अल्ला हू अकबर हमें अच्छा नहीं लगता, अगर हम किसी को इसके लिए रोकें तो क्या उनको अच्छा लगेगा?

योगी ने संभल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है। याद रखना, जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी नहीं बचेगा। सपा पर बरसते हुए योगी बोले, आपकी तो शुरू से ही राजनीति थी, बांटने की और फिर कटवाने की, इसलिए हमने कहा कि ‘न बटेंगे-न कटेंगे’।

माता प्रसाद पाण्डेय पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि आप संभल की सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन याद रखें, कोई भी सूर्य, चंद्रमा और सत्य को लंबे समय तक कोई छुपा नहीं सकता है। आखिरकार सच्चाई सामने आ ही जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंदिर बन भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं आपको याद दिला दूं कि बाबरनामा में ही अन्य संरचनाओं के निर्माण के लिए मंदिरों को ध्वस्त करने का उल्लेख है।

योगी बोले, आपका जन्म एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार में हुआ है और आप भारत के प्राचीन धर्मग्रंथों में विश्वास करते हैं। हमारे पुराणों में यह भी कहा गया है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार, कल्कि, संभल में प्रकट होंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जय श्री राम’ का नारा उत्तेजक नहीं, हमारी श्रद्धा का नारा है। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की जीत, ‘सनातन’ की जीत है, भारत के संविधान की जीत है।