नई दिल्ली। मुहर्रम या मुस्लिम समाज के किसी भी त्योहार का कोई जुलूस हिंदू मोहल्ले यहां तक कि मंदिर के सामने से भी सुरक्षित निकल जाता है, किसी को कोई समस्या नहीं होती। लेकिन जब कोई हिंदू शोभायात्रा, किसी मस्जिद के सामने या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है, तब ही क्यों तनाव पैदा हो जाता है? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय से यह सवाल पूछा। झंडा लगाने में क्या समस्या है, क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता, क्यों नहीं लग सकता, आखिर यह दंगे क्यों किए जाते हैं? योगी ने कहा कि कल को अगर मैं आपसे कहूं कि अल्ला हू अकबर हमें अच्छा नहीं लगता, अगर हम किसी को इसके लिए रोकें तो क्या उनको अच्छा लगेगा?
मैं यही पूछना चाहता हूं,
जब कोई हिंदू शोभायात्रा, किसी मस्जिद के सामने व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है, तब क्यों तनाव पैदा हो जाता है? pic.twitter.com/yCGtgJyfrE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
योगी ने संभल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है। याद रखना, जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी नहीं बचेगा। सपा पर बरसते हुए योगी बोले, आपकी तो शुरू से ही राजनीति थी, बांटने की और फिर कटवाने की, इसलिए हमने कहा कि ‘न बटेंगे-न कटेंगे’।
आपकी तो शुरू से ही राजनीति थी, बांटने की और फिर कटवाने की…
इसलिए हमने कहा कि ‘न बटेंगे-न कटेंगे’… pic.twitter.com/alMwcW2hFH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
माता प्रसाद पाण्डेय पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि आप संभल की सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन याद रखें, कोई भी सूर्य, चंद्रमा और सत्य को लंबे समय तक कोई छुपा नहीं सकता है। आखिरकार सच्चाई सामने आ ही जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंदिर बन भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं आपको याद दिला दूं कि बाबरनामा में ही अन्य संरचनाओं के निर्माण के लिए मंदिरों को ध्वस्त करने का उल्लेख है।
Lucknow, UP: CM Yogi Adityanath says, “…You are trying to cover up the truth, but remember, no one can hide the sun, the moon, or the truth for long. The truth will eventually come to light. The Leader of the Opposition mentioned that even if the temple is built, it doesn’t… pic.twitter.com/XMET2PYMA4
— IANS (@ians_india) December 16, 2024
योगी बोले, आपका जन्म एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार में हुआ है और आप भारत के प्राचीन धर्मग्रंथों में विश्वास करते हैं। हमारे पुराणों में यह भी कहा गया है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार, कल्कि, संभल में प्रकट होंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जय श्री राम’ का नारा उत्तेजक नहीं, हमारी श्रद्धा का नारा है। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की जीत, ‘सनातन’ की जीत है, भारत के संविधान की जीत है।
‘जय श्री राम’ का नारा उत्तेजक नहीं, हमारी श्रद्धा का नारा है…
कुंदरकी की जीत, ‘सनातन’ की जीत है…भारत के संविधान की जीत है। pic.twitter.com/ttVRjk0IyC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024