newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TV Debate: PM मोदी के ‘पंजा’ वाले बयान पर क्यों भड़की कांग्रेस? सुनिए पार्टी प्रवक्ता ने क्या कहा…

TV Debate: इसी मसले को लेकर आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में एक डिबेट रखी गई। इसी डिबेट में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ बतौर गेस्ट के तौर भाजपा की ओर से शहजाद पूनावाला शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, जेडीयू की ओर से अलोक कुमार और आरजेडी की तरफ से  नवल किशोर रहे। चर्चा के दौरान के एंकर ने बर्लिन में पीएम मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को घेरने पर सवाल पूछा।

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।  इस दौरान एक तरफ जहां प्रधानमंंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसा घिस लेता था? आपको बता दें कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते कहा था कि वो एक रुपया केंद्र से भेजते हैं, लेकिन लाभार्थी के हाथ में सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं। पीएम मोदी ने इसे ही मुद्दा बनाकर लोगों के बीच अपनी बात रखी। अब पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

pm modi

इसी मसले को लेकर आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में एक डिबेट रखी गई। इसी डिबेट में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ बतौर गेस्ट के तौर भाजपा की ओर से शहजाद पूनावाला शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, जेडीयू की ओर से अलोक कुमार और आरजेडी की तरफ से  नवल किशोर रहे। चर्चा के दौरान के एंकर ने बर्लिन में पीएम मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को घेरने पर सवाल पूछा। कांग्रेस नेता अभय दुबे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहते है कि आपने सेल, रेल, BHEL को बेच दिया। पूर्वजों की संपत्तियों के नाम पर कुछ बचा है। इसके बाद एंकर ने कांग्रेस नेता से कहा कि आपको पता है कि सबसे ज्यादा तालियां किन बातों पर बजी। जिसके बाद कांग्रेस नेता भड़क जाते है और कहते है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान कोई तालियां नहीं बजी। बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता बौखलाहट में मोदी सरकार पर हमला बोलने लगते है।

वहीं कांग्रेस नेता पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, भ्रष्टाचारियों और बिचौलियों के लिए क्यों बोल रही है कांग्रेस? आगे वो कहते है कि कांग्रेस को कहना चाहिए की अपने हमारी स्कीमों को अच्छे से लागू किया।