newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘हां मैं पान-मसाला खाता हूं’, आखिर क्यों छिड़ी है अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक के बीच गुटखा जंग, जानिए पूरा मामला

UP: ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। अपने बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर कहा था कि मुंह में गुटखा भरकर कन्नौज के विकास की बातें नहीं हो सकती। ऐसे में गुटखा और पान छोड़ कन्नौज का विकास किस तरह हो इसपर ध्यान देना चाहिए। अखिलेश यादव के इस वार पर अब कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) के बीच जमकर जुबानी जंग गुटखे पर अटकी हुई है। बता दें, ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। अपने बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर कहा था कि मुंह में गुटखा भरकर कन्नौज के विकास की बातें नहीं हो सकती। ऐसे में गुटखा और पान छोड़ कन्नौज का विकास किस तरह हो इसपर ध्यान देना चाहिए।

UP...

अखिलेश यादव के इस वार पर अब कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है। सांसद सुब्रत पाठक ने सपा अध्यक्ष को उनके गुटखा वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें वोदका (Vodka) छोड़ने की नसीहत दी है। चैनल से बातचीत के दौरान सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव मेरे नाम से चिढ़ रहे हैं क्योंकि मैंने कन्नौज से जीत हासिल की है। मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। अखिलेश यादव को यकीन नहीं हो रहा कि मुझ जैसा आम इंसान कैसे कन्नौज का सांसद बन सकता है और अब अखिलेश यादव इस तरह से निजी जीवन पर टिप्पणी करेंगे तो ये ठीक नहीं है।

अखिलेश को दी ये नसीहत

सांसद सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि उन्हें ये पता होना चाहिए कि मैं किसी से नहीं डरता और न दबता। मैं कन्नौज की पैदावार हूं और हां पान मसाला खाता हूं। ये बात खुलकर बोल रहा हूं कि हमारा काम इसी से जुड़ा है। आगे सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को वोदका छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि हिंदुओं में पान का प्रयोग पूजा में किया जाता है। इसमें सुपारी, कत्था, लौंग, इलायची और कन्नौज के पवित्र फूलों के इत्र पड़ते हैं। अच्छा होगा कि आप वोदका पीना छोड़ दो ताकी आपका दिमाग सही रहे।