नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन की गुंजाइश पर हरियाणा के कांग्रेस नेताओं से उनकी राय मांगी है। अब राहुल गांधी द्वारा गठबंधन की इच्छा जाहिर करने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस संबंध में जवाब आया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं। पार्टी में निर्णय लेने की एक प्रक्रिया है उसी आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
VIDEO | “I welcome the statement of Rahul Gandhi. To defeat the BJP is the priority of all of us. Their politics is of hatred, it is against people, farmers, youths. The official announcement and final decision will taken by Sandeep Pathak. They will consult Arvind Kejriwal and… pic.twitter.com/IqF2jbRLVH
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2024
संजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से बीजेपी को हराना हम सभी की प्राथमिकता है। लेकिन गठबंधन के संबंध में आधिकारिक रूप से जो आप के हरियाणा प्रभारी संदीप पाठक और सुशील गुप्ता बातचीत करके पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से सलाह लेंगे और गठबंधन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में पार्टी नेताओं से बात करते हुए सवाल किया कि क्या अकेले चुनाव लड़ने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा? इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के पार्टी नेताओं से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर भी उनकी राय मांगी है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और गोवा में मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि कहीं पर भी इस गठबंधन का कोई लाभ नहीं दिखा। दिल्ली में सभी सीटें हारने के बाद कांग्रेस और आप नेता एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने लगे थे। अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने की संभावना दिख रही है।