newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Will Akhilesh Himself Contest Elections From Rampur? : आजम के पत्र ने बढ़ाई अखिलेश की मुश्किल! रामपुर से सपा कैंडिडेट को लेकर सस्पेंस बरकरार, कल नामांकन का अंतिम दिन

Azam’s Letter Increased Akhilesh’s Problems : जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता रहे आजम खान के हवाले से पत्र जारी किया गया है कि रामपुर सीट से खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ें वरना रामपुर से पार्टी के समर्थक और लोग चुनाव का बहिष्कार कर देंगे।

नई दिल्ली। यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले सपा नेता आजम खान के एक पत्र ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल आजम खान के हवाले से पत्र जारी किया गया है कि रामपुर सीट से खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ें वरना रामपुर से पार्टी के समर्थक और लोग चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। रामपुर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पार्टी के सीनियर लीडर्स की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस भी हुई जिसमें कहा गया अखिलेश यादव रामपुर से चुनाव नहीं लड़े तो वो सब मिलकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। आपको यह भी बता दें कि कल यानि 27 मार्च को रामपुर में नामांकन का अंतिम दिन है और अभी तक अखिलेश यादव ने सपा के कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। अब इस बात पर सस्पेंस है कि क्या अखिलेश खुद रामपुर से चुनाव लड़ेंगे और अगर नहीं लड़ेंगे तो आजम को कैसे मनाएंगे।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बीते सप्ताह आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि आजम ने इच्छा जताई कि अखिलेश रामपुर से चुनाव लड़ें। वहीं चर्चा ये भी थी कि आजम से मुलाकात के बाद अखिलेश ने रामपुर से कैंडिडेट फाइनल कर लिया। लेकिन आज के घटनाक्रम के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि आजम खान की नाराजगी अभी भी बरकरार है और वो रामपुर से अपना उम्मीदवार देने को तैयार नहीं हैं। पत्र में आजम खान के हवाले से लिखा गया है कि हमने बहुत से चुनाव लड़े , जीते भी और हारे भी, मगर हार से कभी भी हौसला नहीं टूटा। मगर अब जब चुनाव चुनाव ही नहीं रहे, धांधलेबाजी होने लगी। रामपुर के समाजवादी वर्करों और नेताओं को झूठे मुकदमें लगाकर जेल में डालकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा हो तो ऐसे हालातों को देखते हुए हम इस चुनाव का बहिष्कार करते हैं। रामपुर के वर्तमान चुनाव के बारे में अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा।