newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Will Assembly Election Results Match Exit Poll: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजे क्या एक्जिट पोल जैसे होंगे?, जानिए हर राज्य के लिए क्या हुई है भविष्यवाणी

30 नवंबर को जो एक्जिट पोल के नतीजे आए, उनसे कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी के पक्ष में माहौल बनते बताया गया। अब आज नतीजे ये तय करेंगे कि एक्जिट पोल के ये नतीजे कितने सटीक रहे। इसकी वजह ये है कि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब एक्जिट पोल से बिल्कुल उलट चुनावों के नतीजे निकले हैं।

नई दिल्ली। आज दोपहर तक साफ हो जाएगा कि 5 में से 4 राज्यों यानी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वोटों की गिनती से ये भी पता चल जाएगा कि इन चार राज्यों में जनता ने किसे अपने हित के लिए अहम माना है। हालांकि, इससे पहले 30 नवंबर को जो एक्जिट पोल के नतीजे आए, उनसे कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी के पक्ष में माहौल बनते बताया गया। अब आज नतीजे ये तय करेंगे कि एक्जिट पोल के ये नतीजे कितने सटीक रहे। इसकी वजह ये है कि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब एक्जिट पोल से बिल्कुल उलट चुनावों के नतीजे निकले हैं। फिर भी आज चुनाव नतीजे आ रहे हैं, तो एक बार फिर याद कर लेना जरूरी है कि किस निजी एजेंसी ने एक्जिट पोल में किस राज्य में किसकी सरकार बनाने की बात कही है।

मध्यप्रदेश के एक्जिट पोल नतीजे

पहले बात 230 विधानसभा सीट वाले मध्यप्रदेश की करते है। मध्यप्रदेश के लिए एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी को 140 से 162, कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिलने की बात कही गई है। वहीं, सी वोटर के अनुसार बीजेपी को 88-112, कांग्रेस को 113-137 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। टुडेज चाणक्या ने बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। मैट्रिज ने बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-17, जन की बात ने बीजेपी को 100 से 123 और कांग्रेस को 102-125, पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121, ईटीजी ने बीजेपी को 105-117 और कांग्रेस को 109-125, सीएनएक्स ने बीजेपी को 140-159 और कांग्रेस को 70-89, पी मार्क ने बीजेपी को 103-122 और कांग्रेस को भी इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। कुल मिलाकर ज्यादातर एक्जिट पोल की भविष्यवाणी है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी।

राजस्थान के एक्जिट पोल नतीजे

अब बात 200 सीटों वाले राजस्थान के एक्जिट पोल की कर लेते हैं। यहां 199 सीटों पर चुनाव हुआ है। यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर का दावा कुछ एक्जिट पोल ने किया है। वहीं, कुछ ने बीजेपी की सरकार बनने की बात कही है। एक्सिस माय इंडिया ने कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80 से 100 सीट पर जीत का अनुमान लगाया है। सी वोटर के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 71 से 91, बीजेपी को 94-114, टुडेज चाणक्या ने कांग्रेस को 101 और बीजेपी को 89, जन की बात ने कांग्रेस को 62 से 85 और बीजेपी को 100-122, पोलस्ट्रैट ने कांग्रेस को 90-100 और बीजेपी को 100-110, ईटीजी ने कांग्रेस को 56-72, बीजेपी को 108-128, पी मार्क ने कांग्रेस को 69-81 और बीजेपी को 105-125, सीएनएक्स ने कांग्रेस को 94-104, बीजेपी को 80-90, मैट्रिज ने कांग्रेस को 65-75 और बीजेपी को 115 से 130 सीटों पर जीतता बताया है।

छत्तीसगढ़ के एक्जिट पोल नतीजे

अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल नतीजे देख लेते हैं। एक्सिस माय इंडिया ने राज्य में कांग्रेस को 40-50 और बीजेपी को 36 से 46 सीटें दी हैं। सी वोटर ने कांग्रेस को 41-53, बीजेपी को 36-48, टुडेज चाणक्या ने कांग्रेस को 57 और बीजेपी को 33, सीएनएक्स ने कांग्रेस को 46-56, बीजेपी को 30-40, जन की बात ने कांग्रेस को 42-53 और बीजेपी को 34-45, मैट्रिज ने कांग्रेस को 44-52, बीजेपी को 34-42, पोलस्ट्रैट ने कांग्रेस को 40-50 और बीजेपी को 35-45 सीटों पर जीतता बताया है। वहीं, ईटीजी के एक्जिट पोल में कांग्रेस को 48-56 और बीजेपी को 32-40 और पी मार्क ने कांग्रेस को 46-54 और बीजेपी को 35-42 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

तेलंगाना के एक्जिट पोल नतीजे

तेलंगाना के लिए एक्सिस माय इंडिया ने कांग्रेस को 63-73, बीआरएस को 34-44 और बीजेपी को 4-8 सीटें दी हैं। सी वोटर ने बीआरएस को 38-54, कांग्रेस को 49-65, बीजेपी को 5-13, टुडेज चाणक्या के एक्जिट पोल में बीआरएस को 33, कांग्रेस को 71 और बीजेपी को 7, जन की बात ने बीआरएस को 40-55, कांग्रेस को 48-64, बीजेपी को 7-13, सीएनएक्स ने बीआरएस को 31-47, कांग्रेस को 63-79, बीजेपी को 2-4 सीटें अपने एक्जिट पोल में दी हैं। वहीं, ईटीजी ने बीआरएस को 37-45, कांग्रेस को 60-70, बीजेपी को 6-8, मैट्रिज ने बीआरएस को 46-56, कांग्रेस को 58-68, बीजेपी को 4-9, पोलस्ट्रैट ने बीआरएस को 48-58, कांग्रेस को 49-56 और बीजेपी को 5-10 सीटों पर जीतता बताया है। जबकि, पी मार्क ने अपने एक्जिट पोल में बीआरएस के लिए 37-51, कांग्रेस  के लिए 58-71 और बीजेपी के लिए 2-6 सीटों को भविष्यवाणी की है। अब देखना है कि इनमें से किसका एक्जिट पोल आज शाम तक सटीक बैठता है।