
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके है। राज्य में दो चरण में वोट डाले गए थे। पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले गए थे, जबकि दूसरे फेज में 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। जिसका सभी लोग इंतजार कर रहे है। वहीं नतीजे आने से पहले अलग-अलग चैनलों पर विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल सामने आ रहे है। सर्वे के आधार पर अंदाजा लगाया जाएगा कि राज्य में किसको सत्ता की चाबी मिलेगी? एक्जिट पोल के जरिए तस्वीर थोड़ी साफ होगी कि आखिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा सत्ता पर काबिज होगी? या फिर भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलेगा?
लाइव अपडेट-
Republic Bharat-Matriz के अनुसार, कांग्रेस को 44-52, भाजपा को 34-42 सीटें मिल सकती है। वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
Tv9-PollStart एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 40-50 सीटें आने का अनुमान है। भाजपा को 35-45 सीटें आ सकती है।
News24-Today Chanakya के एक्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो सकती है। कांग्रेस पार्टी को 57 सीटें जीत सकती है। वहीं भाजपा को 33 सीटें मिलने का अनुमान है।
News24-TodaysChanakya: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57, बीजेपी को 33 सीटें मिलने का अनुमान
◆ News 24 और @TodaysChanakya का छत्तीसगढ़ को लेकर State Analysis #News24TodaysChanakyaAnalysis #ExitPolls #ExitPoll pic.twitter.com/6n2y90FBAA
— News24 (@news24tvchannel) November 30, 2023
एबीपी न्यूज के C-वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि एक्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। कांग्रेस को 41-53 सीटें आने का अनुमान है। वहीं भाजपा को 36-48 और अन्य 0-4 सीटें मिल सकती है। पार्टी वाइज वोट प्रतिशत की बात करें तो, भाजपा 41%, कांग्रेस 43 % और अन्य का 16 प्रतिशत रह सकता है।
abp न्यूज के सी-वोटर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की चुनावी लड़ाई में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, लेकिन कांग्रेस आगे#ExitPollsOnABP #Chhattisgarh #ChhattisgarhElections #BJP #Congress #ChhattisgarhExitPoll pic.twitter.com/D7wBauS6bS
— ABP News (@ABPNews) November 30, 2023
इंडिया टीवी- CNX एक्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाते दिख रही है। पोल के अनुसार, 90 सीटों में से कांग्रेस 46-56 सीटें मिल सकती है भाजपा को 30-40 सीटें आ सकती है।
छत्तीसगढ़ चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल आ गया..
कांग्रेस का राज रहेगा बरकरार या बीजेपी वापसी करेगी?#IndiaTVExitPoll #ExitPollWithIndiaTV #ChhattisgarhElections2023 #BJP #Congress https://t.co/AlzM9K30kA
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) November 30, 2023
India Today-Axis My India के एक्जिट पोल सामने आ गए है। एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि पोल में कांग्रेस दोबारा सत्ता पर काबिज होते दिखाई दे रही है। इस एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती है वहीं भाजपा को 36-46 सीटें आ सकती है, जबकि अन्य 1-5 सीट मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान
छत्तीसगढ़ में किसका होगा राजतिलक?और जानकारी दे रहीं हैं संवाददाता @sumi_rajappan#AajTakExactPoll #IndiaTodayExactPoll #ExitPolls | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/nGeX1ie2eC
— AajTak (@aajtak) November 30, 2023
हालांकि कई बार एक्जिट पोल सही साबित होते है लेकिन कई बार गलत भी हो जाते है। पिछले बार के एक्जिट पोल की बात करें तो अधिकांश एक्जिट पोल में भाजपा की सत्ता में वापसी दिखाई गई थी। लेकिन एक्जिट पोल गलत साबित हुए। कांग्रेस ने सबको चकित करते हुए सत्ता पर काबिज हुई।
साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डाले थे। राज्य में चुनाव एकतरफा देखने को मिला। कांग्रेस को 90 सीटों में से 68 सीटें मिली। वहीं भाजपा के खाते में सिर्फ 15 सीटें आई। इसके अलावा अन्य को 7 सीट मिली।