newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Assembly Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या एक्जिट पोल जैसे होंगे?, जानिए क्या थे दावे

सबकी नजर इस पर भी है कि 10 मई को वोटिंग होने के बाद अलग-अलग मीडिया संस्थानों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जो एक्जिट पोल दिखाए थे, उनके नतीजे आज आने वाले नतीजों जैसे रहते हैं या ध्वस्त होते हैं। हम फिर आपको बताते हैं कि कर्नाटक विधानसभा के लिए तीन दिन पहले एक्जिट पोल के नतीजे क्या थे।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के आज नतीजे आने हैं। नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी इस बार फिर जीतेगी या कांग्रेस को मौका मिलेगा। या फिर जेडीएस किंगमेकर बनेगी, ये दोपहर तक पता चल जाएगा। सबकी नजर इस पर भी है कि 10 मई को वोटिंग होने के बाद अलग-अलग मीडिया संस्थानों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जो एक्जिट पोल दिखाए थे, उनके नतीजे आज आने वाले नतीजों जैसे रहते हैं या ध्वस्त होते हैं। ऐसे में एक बार हम फिर आपको बताते हैं कि कर्नाटक विधानसभा के लिए तीन दिन पहले एक्जिट पोल के नतीजे क्या बताए गए थे।

bjp

जन की बात के एक्जिट पोल में कहा गया था कि बीजेपी को 94 से 117 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस के लिए इस एक्जिट पोल में दावा किया गया था कि 91 से 106 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, जेडीएस के बारे में जन की बात का दावा था कि उसे 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज चैनल आजतक के एक्जिट पोल में बीजेपी को 62 से 80, कांग्रेस को 122 से 140, जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलने की बात कही गई। वहीं, न्यूज 24 के एक्जिट पोल में बीजेपी को 92, कांग्रेस को 120, जेडीएस को 12 सीटें मिलती बताई गईं। टाइम्स नाउ ने एक्जिट पोल में बीजेपी को 78-92, कांग्रेस को 106-120, जेडीएस को 20-26 सीटें दीं। वहीं, इंडिया टीवी ने एक्जिट पोल में बीजेपी को 80 से 90, कांग्रेस को 110 से 120 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें दीं।

congress flag

कर्नाटक के अन्य एक्जिट पोल की बात करें, तो जी न्यूज ने बीजेपी के खाते में 79 से 94, कांग्रेस को 103 से 118, जेडीएस को 25 से 33 सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की थी। रिपब्लिक टीवी ने बीजेपी को 85-100, कांग्रेस को 94 से 108, जेडीएस को 24-32 सीटों पर जीतते हुए बताया। टीवी 9 ने अपने एक्जिट पोल में बीजेपी को 88-98, कांग्रेस को 99-109, जेडीएस को 21-26 सीटें दीं। वहीं, एबीपी न्यूज के एक्जिट पोल में बीजेपी को 83-95, कांग्रेस को 100-112, जेडीएस को 21-29 सीटों पर जीतते बताया गया। न्यूज नेशन ने अपने एक्जिट पोल में बीजेपी को 114, कांग्रेस को 86 और जेडीएस को 21 सीटें दी। एशियानेट के एक्जिट पोल मुताबिक बीजेपी कर्नाटक में 94 से 117, कांग्रेस 91 से 106, जेडीएस 14 से 24 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

jds flag