newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish To Meet Navin Patnaik: विपक्षी एकता के लिए जुटे नीतीश कुमार के लिए आज का दिन अहम, क्या ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक देंगे साथ?

नवीन पटनायक के बीजेडी की बात करें, तो न वो विपक्ष के साथ रही है और न ही एनडीए के साथ है। हां, केंद्र की मोदी सरकार के कई फैसलों में नवीन पटनायक ने साथ जरूर दिया है। अनुच्छेद 370 को रद्द करने जैसे अहम फैसले में भी नवीन पटनायक के सांसदों ने मोदी सरकार के पक्ष में संसद में वोट डाला था।

भुवनेश्वर। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों की एकता के लिए जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए आज का दिन बहुत अहम है। वजह ये है कि पूर्वी भारत के ओडिशा में उनकी मुलाकात सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष और सीएम नवीन पटनायक से है। नवीन पटनायक अब तक विपक्षी एकता की किसी कोशिश में कभी हिस्सा नहीं रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार पर बड़ा दारोमदार है कि वो नवीन पटनायक को भी बाकी बीजेपी विरोधी दलों के साथ लाकर खड़ा करें। दोनों के बीच आज दोपहर तक नीतीश कुमार भुवनेश्वर पहुंचेंगे। जहां नवीन पटनायक से उनकी बैठक तय है। इससे पहले बीते दिनों खबर आई थी कि पटनायक ने नीतीश को मुलाकात का वक्त नहीं दिया। अब नवीन पटनायक के दफ्तर के सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच आज बैठक तय है।

odisha cm navin patnaik
ओडिशा के सीएम और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक।

नवीन पटनायक के बीजेडी की बात करें, तो न वो विपक्ष के साथ रही है और न ही एनडीए के साथ है। हां, केंद्र की मोदी सरकार के कई फैसलों में नवीन पटनायक ने साथ जरूर दिया है। अनुच्छेद 370 को रद्द करने जैसे अहम फैसले में भी नवीन पटनायक के सांसदों ने मोदी सरकार के पक्ष में संसद में वोट डाला था। संसद में आम तौर पर ये भी देखा गया है कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल जब हंगामा करते हैं, तो बीजेडी के सांसद उनका साथ नहीं देते हैं। इस वजह से शक की बड़ी गुंजाइश है कि विपक्षी एकता की राह में नवीन पटनायक को भी नीतीश साथ ले सकेंगे। नीतीश का इधर कुछ दिन काफी व्यस्त कार्यक्रम भी है।

nitish kumar

नीतीश कुमार के बारे में पता चला है कि वो 11 मई को मुंबई भी जाएंगे। वहां वो एनसीपी के चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में शरद पवार की मदद लेने की नीतीश की योजना है। शरद पवार काफी वयोवृद्ध हैं और उनकी बात विपक्ष में तमाम नेता काफी गंभीरता से लेते हैं। फिर भी आज नवीन पटनायक और नीतीश की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। अगर बीजेडी भी विपक्ष के साथ आने का फैसला करती है, तो इससे बीजेपी के लिए विपक्ष बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है।