नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की फाइल फोटो।
पटना। बिहार की सियासत क्या महाराष्ट्र की तरह करवट लेगी और नीतीश कुमार का हाल भी उद्धव ठाकरे जैसा होगा? इस सवाल का जवाब आज दोपहर में बनने वाला है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच जारी जंग इसी तरह का रूप लेती दिख रही है। उपेंद्र कुशवाहा आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक कुशवाहा अब जेडीयू राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाने की मांग करेंगे। अगर जेडीयू अध्यक्ष और नीतीश के करीबी ललन सिंह ने बैठक न बुलाई, तो उपेंद्र कुशवाहा खुद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वो नीतीश विरोधियों को जुटाकर जेडीयू पर दावा भी कर सकते हैं और मामला चुनाव आयोग तक ले जाने की उपेंद्र कुशवाहा की तैयारी है।
उपेंद्र कुशवाहा पर सोमवार को भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हमला भी किया गया। ये हमला नएका टोल के पास हुआ। उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इससे गाड़ियों के शीशे टूट गए। उपेंद्र कुशवाहा के सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी से निकलकर मोर्चा लिया। जिसकी वजह से पथराव करने वालों को भागना पड़ा। इस घटना से साबित होता है कि जेडीयू में नीतीश कुमार बनाम उपेंद्र कुशवाहा की जंग किस पड़ाव पर पहुंच चुकी है।
इससे पहले नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा के बीच काफी जुबानी जंग हो चुकी है। नीतीश ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा जहां मर्जी जाने के लिए आजाद हैं। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि हम ऐसे ही नहीं चले जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि जेडीयू में नीतीश के साथ सत्ता से चिपके रहने वाले लोग हैं। जो फायदा देखकर जेडीयू में आए। उपेंद्र ने ये भी कहा था कि वो खुद जेडीयू में नहीं आए थे, उनको बुलाकर लाया गया था। इसके अलावा भी उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश के बीच तमाम और मुद्दों पर भी बयानों की जंग हो चुकी है।