Connect with us

देश

Operation Lotus In Himachal! क्या बीजेपी हिमाचल में करने जा रही ‘ऑपरेशन लोटस’? इन दो नेताओं की मुलाकात से लग रहे कयास

Himachal Pradesh: हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने कुछ दिन ही बीते हैं, लेकिन अभी से वहां सुखविंदर सिंह सुक्खू के तख्तापलट की चर्चा जोर पकड़ रही है। इस चर्चा की वजह दो नेताओे के बीच हुई मुलाकात है। इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार वाला बताया जा रहा है, लेकिन जिन दो लोगों के बीच मुलाकात हुई है, वो अहम है।

Published

bjp symbol

शिमला। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने कुछ दिन ही बीते हैं, लेकिन अभी से वहां सुखविंदर सिंह सुक्खू के तख्तापलट की चर्चा जोर पकड़ रही है। इस चर्चा की वजह एक मुलाकात है। इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार वाला बताया जा रहा है, लेकिन जिन दो नेताओं के बीच मुलाकात हुई है, वो अहम है। मुलाकात की फोटो भी सामने आई है। हम बात कर रहे हैं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की। प्रतिभा सिंह से मुलाकात की फोटो जयराम ठाकुर ने साझा की है। जयराम की तरफ से साझा फोटो में प्रतिभा सिंह और वो एक गुलदस्ते के साथ दिख रहे हैं।

इस फोटो के सामने आने के बाद हिमाचल में ‘ऑपरेशन लोटस’ की गूंज चारों ओर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुक्खू की सरकार शायद ज्यादा दिन न चले। इसकी वजह सरकार गठन से पहले सीएम का नाम तय होने के दौरान प्रतिभा सिंह की नाराजगी भी है। कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिभा सिंह की नाराजगी के बाद भी सुक्खू को सीएम बना दिया। यहां तक कि प्रतिभा के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंत्री बनाने के बारे में भी अब तक कुछ नहीं कहा है। बता दें कि प्रतिभा के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने हिमाचल में 40 सीट हासिल कर बीजेपी को पटकनी दी है।

sukhvinder singh sukhu and pratibha singh

हिमाचल में वीरभद्र सिंह के परिवार और सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच तनातनी काफी पुरानी है। चुनाव में सुक्खू को कांग्रेस ने प्रचार विंग के प्रमुख के तौर पर काम सौंपा था। वहीं, डिप्टी सीएम बनाए गए मुकेश अग्निहोत्री को प्रचार के लिए कांग्रेस ने हेलीकॉप्टर तक दिया था। प्रतिभा सिंह ने सीएम का नाम तय होने से पहले साफ कहा था कि कांग्रेस आलाकमान को वीरभद्र सिंह के प्रति सम्मान दिखाना होगा और इस परिवार ने हिमाचल में कांग्रेस के लिए हमेशा काम किया है, लेकिन उनकी ये धमकीभरी बातें कांग्रेस आलाकमान ने परे खिसकाकर सुक्खू को सत्ता सौंपी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
amritpal singh
देश

Amritpal Singh: दिल्ली में साधु का वेश धरकर घूम रहा है अमृतपाल सिंह, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, पंजाब में 44 समर्थक रिहा

muslim and basavraj bommai
देश

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दो समुदायों को दिया

RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

Advertisement