
नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मचे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल निशाने पर लेते हुए सवाल किया क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी माफी मांगेंगे? बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दोबारा नीट परीक्षा कराए जाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि इसके बात के सबूत नहीं हैं कि परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई। ऐसे में अगर परीक्षा दोबारा कराई गई तो जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी है, उनके साथ यह उचित नहीं होगा। जो एससी, एसटी और ओबीसी रिजर्वेशन के बच्चे हैं, उन्हें परेशानी होगी। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी क्यों इस परीक्षा को लेकर भ्रम फैला रहे थे, क्या ये भारत की परीक्षा प्रणाली को दुनिया में बदनाम करना चाहते हैं, क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राहुल गांधी माफी मांगेंगे?
#WATCH दिल्ली: NEET-UG 2024 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा कि अब दोबारा परीक्षा कराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके कारण बहुत समस्या उत्पन्न होगी, बच्चों का सेशन गड़बड़ होगा। जिन्होंने ईमानदारी से… pic.twitter.com/ZAxIiBiEzK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है, इस पूरे मामले में सीबीआई जांच का आदेश किसने दिया, भारत सरकार ने दिया। जांच ईमानदारी से हो रही है, यह भी सरकार के प्रयास से हो रहा है। भारत में जिन 155 अभ्यर्थियों के खिलाफ शिकायत मिली थी, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है और उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी, इसकी भी तैयारी चल रही है। जब हर काम इतनी ईमानदारी से किया गया, तो राहुल गांधी बार-बार चिल्ला क्यों रहे थे, परीक्षा में धोखाधड़ी और कई अन्य शब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहे थे? बीजेपी सांसद ने सवाल उठाया कि इससे पहले केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कभी पेपर लीक मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई हुई। जब यूपी में सरकार थी क्या तब कभी नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा गया? अब बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही पेपर लीक के खिलाफ कड़ा कानून भी बना है।
New Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad says, “In this entire matter, who ordered the CBI inquiry? The Government of India did. The investigation is being conducted honestly. By whose efforts is this happening? It is happening due to the efforts of the Government of India.… pic.twitter.com/ZOjGzCBQEh
— IANS (@ians_india) July 24, 2024