
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार में राजभर मंत्री भी रहे। फिर मुद्दों को उछालकर वो बीजेपी से अलग हुए। साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से गलबहियां करने लगे, लेकिन बीजेपी की दोबारा यूपी में जीत के बाद राजभर की अखिलेश से भी ठन गई। अब एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर बीजेपी की तारीफ में कसीदे काढ़ रहे हैं। लंबे अर्से से ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी प्रेम छलक रहा है। बुधवार को भी राजभर का बीजेपी प्रेम एक बार फिर दिखाई दिया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में ओमप्रकाश राजभर भी आए थे। वहां उन्होंने बीजेपी के साथ दोबारा जाने के सवाल पर जो कुछ कहा, वो संकेत देने के लिए काफी है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सियासत में सभी संभावनाएं रहती हैं। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का उदाहरण दिया। राजभर ने कहा कि नीतीश कभी कहते थे कि कभी लालू यादव के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन उन्हीं लालू के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। इसी तरह बीजेपी से भी कोई अछूता नहीं है। ओमप्रकाश राजभर ने ये भी कहा कि यादव और दलित भी बीजेपी का झंडा लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब जातिवाद कहां बचा है।
WATCH | आगामी चुनाव में क्या ओपी राजभर बीजेपी के साथ जाएंगे ?
@akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK #ABPShikharSammelan #shikharsammelanUP #OmPrakashRajbhar #UttarPradesh #BJP pic.twitter.com/AxUKsf9Zpx— ABP News (@ABPNews) February 15, 2023
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती दी कि वो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। राजभर ने दावा किया कि अखिलेश यादव की हालत खराब है। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर पहले भी कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव एसी कमरे में बैठे रहते हैं और अपने भाई धर्मेंद्र यादव तक को वो लोकसभा उपचुनाव में सपा के गढ़ आजमगढ़ से ही जिता नहीं सके।