नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को ललकारते हुए टो टूक शब्दों में कहा कि चुनाव के बाद यहां एक ऐसी सरकार बनेगी, इंसान तो क्या परिंदा भी पैर नहीं मार पाएगा। हमारी बच्चियों से शादी करके जो भूमि घुसपैठियों ने हड़प ली है, हम एक ऐसा कानून लाएंगे कि शादी कर भी ली हो वो भूमि घुसपैठियों के नाम नहीं हो पाएगी और जो ज़मीन हड़प ली है उसे भी वापस करना पड़ेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, हम पर भरोसा करना क्योंकि हम जो बोलते हैं वो करते हैं। मैं वादा करता हूं जितने भी घुसपैठिए झारखंड में घुसे हैं उनको चुन-चुनकर सरहद के पार डालने का काम बीजेपी करेगी।
Tamar, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “…We will introduce laws ensuring that land grabbed under the pretext of marriage cannot be claimed by infiltrators. Any such land will be returned. Trust us; we deliver on our promises…” pic.twitter.com/4aZoxTTKli
— IANS (@ians_india) November 11, 2024
अमित शाह ने सरायकेला में कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के लिए आदिवासी महज एक वोट बैंक हैं जबकि बीजेपी ने पूरे देश में आदिवासी गौरव दिवस मनाना शुरू कर दिया है। आदिवासी गौरव इस राज्य के इतना करीब होने के बावजूद यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। जेएमएम सोचती है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से जीत सुनिश्चित हो जाएगी लेकिन, हेमंत बाबू, आप एक डूबती नाव में बैठे हैं, जिसमें एक नहीं, बल्कि कई छेद हैं।
Tamar, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “For Congress and JMM, tribals are merely a vote bank, and the BJP has started celebrating Adivasi Pride Day across the country. Despite tribal pride being so close to this state, no developmental work has been done here.… pic.twitter.com/3NBswpSxxS
— IANS (@ians_india) November 11, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री बोले, चंपई सोरेन ने कई वर्षों तक हेमंत सोरेन और गुरु जी के साथ वफादारी से काम किया मगर जिस प्रकार से उन्हें अपमानित किया गया और सीएम पद से हटाया गया वह सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे झारखंड और आदिवासी जनता का अपमान है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया है। 75 साल तक देश में कभी कोई आदिवासी राष्ट्रपति नहीं बना, लेकिन जब पीएम मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने एक गरीब आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया।
सरायकेला, झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया है। 75 साल तक देश में कभी कोई आदिवासी राष्ट्रपति नहीं बना, लेकिन जब पीएम मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने एक गरीब आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया…।” pic.twitter.com/QDEw8Q9VKY
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 11, 2024
गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन सरकार ने पूरे झारखंड को बर्बाद कर दिया है। इस राज्य के पास इतने संसाधन हैं कि यह तेजी से समृद्ध हो सकता है। सबसे साधन संपन्न राज्य होने के बाद भी, झारखंड के लोग गरीब हैं और वे अपने परिवारों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं। यहां के लोग नौकरियों की तलाश में देश के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं, यह सब राज्य की निकम्मी सरकार के कारण है।
VIDEO | Jharkhand Assembly elections 2024: “INDI Alliance government has destroyed the entire Jharkhand. This state has so many resources, that it can prosper exponentially. Even after being the most resourceful state, the people of Jharkhand are poor and they are forced to leave… pic.twitter.com/SpH6Shkkzx
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2024