newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में शराब की दुकानों के बाहर लगीं लंबी कतारें, दिल्ली पुलिस को बंद करवानी पड़ी दुकानें

सोमवार को दिल्ली की शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ दिखाई दी। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई इलाकों में दिल्ली पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ी।

नई दिल्ली। लॉकडाउन 3 , सोमवार यानि आज से शुरू हो रहा है। 40 दिनों के दो लॉकडाउन के बाद केन्द्र सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में कुछ छूट दी हैं। इस छूट में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंन्ज के अलावा रेड जोन में भी शराब की दुकानें खोलने को मंजूरी दी है। इसी के चलते राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सुबह से हलचल दिख रही है। इस बार शराब की दुकानें भी खुल गई हैं, ऐसे में सोमवार को दिल्ली की शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ दिखाई दी। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई इलाकों में दिल्ली पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ी।

गौरतलब है कि 24 मार्च के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थीं। अब जब लॉकडाउन का तीसरा फेज़ आया है, तो शराब-पान-गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है। सोमवार को जब दुकानें खुलीं तो सुबह आठ बजे से ही लंबी-लंबी कतारें शराब की दुकानों के आगे लग गईं।

इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती हुई नज़र आई, कई जगह 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी थी। इसी के चलते अब दिल्ली पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद करवा दिया है, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो रही थी। कश्मीरी गेट के पास पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाना पड़ा।

दिल्ली पुलिस की ओर से कृष्णानगर में खुली शराब की दुकान को भी बंद करवाया गया, क्योंकि यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। हालांकि, अभी शराब की दुकानों को बंद करवाने का कोई आधिकारिक आदेश सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है और शराब की बिक्री से राज्य सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आता है, ऐसे में लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि इन दुकानों को खोल दिया जाए। गौरतलब है कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं शराब के लिए देश के अलग अलग राज्यों में भी इसी तरह की लंबी कतारें लगी हैं। लोग घंटों तक इंतजार कर शराब लेकर जा रहे हैं।