दुनिया भर के नेताओं ने भेजा बधाई संदेश, स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा पीएम मोदी का ट्विटर

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से लगातार 7वीं बार ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधित किया।

Avatar Written by: August 15, 2020 7:15 pm
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से लगातार 7वीं बार ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री आज (शनिवार) सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचे। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने उनकी अगवानी की। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन दिया। वहीं, भारत के स्वतंत्रता दिवस पर दुनियाभर से पीएम मोदी और भारतवासियों को ट्विटर पर बधाई संदेश मिले हैं।

PM Narendra Modi

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताते हुए उन्हें और देश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कहा, ‘आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।’ इजराइल के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ट्वीट में कहा, ‘मेरे बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अतुल्य भारत के सभी लोगों को आनंदित करने वाले स्वतंत्रता दिवस की बधाई। आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू का भारत के प्रति विशेष स्नेह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। भारत को इजरायल के साथ अपने मजबूत संबंधों पर गर्व है।’


ऑस्ट्रेलिया ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लिखा, ‘भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती, साझेदारी, विश्वास और सम्मानपूर्वक है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया। मेरे मित्र, पीएम मॉरिसन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता के बारे में जो बताया, उससे सभी सहमत हैं। आने वाले वर्षों में यह बढ़ता रहे और, विश्व शांति और प्रगति में योगदान दे।’


मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने लिखा, ‘भारत अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और शांति और प्रगति में योगदान के लिए दुनिया भर में आशा की किरण है। भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘धन्यवाद। हमारे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए। भारत और मालदीव के बीच दोस्ती हिंद महासागर क्षेत्र और एक स्वस्थ ग्रह के विकास में योगदान देती रहेगी।’


सीमा विवाद को लेकर तनाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार केपी शर्मा ओली ने बातचीत के दौरान भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। केपी ओली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत के हालिया चुनाव के लिए बधाई भी दी। पीएम मोदी ने भी उन्हें धन्यवाद दिया।


भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भूटान के लोगों की ओर से, मैं 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की जनता और सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’ पीएम मोदी ने भी उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, आपकी शुभकामनाओं और आपकी प्रार्थनाओं के लिए! हम भारत और भूटान के बीच के अनूठे रिश्ते और मित्रता के लिए भूटानी लोगों को धन्यवाद देता हूं।’


श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी को बधाई दी। जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। इन चुनौतीपूर्ण समय में, हमारे राष्ट्रों की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता को संजोना और भी अधिक महत्वपूर्ण है। श्रीलंका के लोगों की तरफ से भी बधाई।’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत के लोग अपनी श्रीलंकाई बहनों और भाइयों के बधाई संदेश के लिए धन्यवाद देते हैं। हमारे राष्ट्र अपने नागरिकों के हित के लिए मिलकर काम करते रहें।’


श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने भी पीएम मोदी और भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत ने आजादी के 74 साल पूरे होने का जश्न मनाया है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आपका राष्ट्र शांति और समृद्धि के साथ फलता-फूलता रहे। और हमारे दोनों राष्ट्रों के बीच संबंध मजबूत होते रहें।’ पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! हम श्रीलंका के साथ दोस्ती के विशेष बंधन के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Latest