नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा के साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस की महिला नेता के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने उस महिला नेता से बात की है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं बीजेपी ने इस मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए निशाना साधा है। वहीं इस मामले में अब महिला कांग्रेस नेता का बयान भी आ गया है।
#WATCH हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी एक वीडियो में एक कांग्रेस कार्यकर्ता, जिस पर चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा में कांग्रेस की एक रैली में कथित तौर पर छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी, उन्होंने कहा, “दीपेंद्र हुड्डा एक कार्यक्रम में आए थे। कुछ शरारती तत्व मेरे नाम का इस्तेमाल करके… pic.twitter.com/MuGe3VdUlV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
महिला के साथ छेड़छाड़ का यह वीडियो 3 सितंबर को नरनौंद में हुई रैली का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नेता मंच पर मौजूद दीपेंद्र हुड्डा से नमस्कार करती है। उसके बाद जैसे ही दीपेंद्र हुड्डा दूसरी तरफ घूमते हैं महिला के पीछे खड़ा एक व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने का प्रयास करता है। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह बेहद सबसे चौंकाने वाला मामला है। दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में मंच पर एक महिला कांग्रेस नेता के साथ कांग्रेस नेताओं ने छेड़छाड़ की। यदि दिन के समय सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की बैठकों में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं तो क्या कांग्रेस के सत्ता में आने पर वे सुरक्षित हो सकती हैं?
#WATCH | Hisar, Haryana: On an alleged molestation attempt with a Congress worker on stage at a Congress rally, Congress MP Kumari Selja says “I spoke to her, she told me that some people were touching her and trying to remove her from the stage. We saw the same in the video as… pic.twitter.com/fahDEoDVQ1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
पूनावाला ने कहा, सिमी जॉन, शारदा राठौड़, राधिका खेड़ा और कई महिलाओं को याद करें जिनके साथ कांग्रेस में ही पुरुषों ने दुर्व्यवहार किया था या “कास्टिंग काउच” के बारे में बात की थी। कांग्रेस में चमड़ी-दमड़ी कल्चर चल रहा है। प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी कहां हैं? क्या वे हुड्डा समर्थकों पर कार्रवाई करेंगे? वहीं, बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि इस घटना के बाद आज हरियाणा की जनता कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के चरित्र पर सवाल उठा रही है, क्योंकि एक बड़ी सभा के सामने महिला का उत्पीड़न हुआ है और सभी कांग्रेस नेता इस पर चुप हैं।
#WATCH | On an alleged molestation attempt with a Congress worker on stage at a Congress rally, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “Today, the Congress has shown that its real slogan is not ‘Ladki hun, lad sakti hun’ but ‘Ladki hun toh Congress ke ladkon se bach sakti hun’. This… pic.twitter.com/gu3DTkOPkw
— ANI (@ANI) October 5, 2024