newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: अब गंगा में मेडल विसर्जित नहीं करेंगे महिला पहलवान, किसान नेता नरेश टिकैत को सौंपे गए सभी मेडल

पहलवानों ने अपने लेटर में लिखा है कि जब हमारे द्वारा जीते गए मेडल का कोई सम्मान ही नहीं है, तो हम जी कर करेंगे भी क्या? वहीं, अब महिला पहलवान गंंगा में अपने मेडल को बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। गंगा में मेडल बहाने के बाद पहलवान इंडिया में आमरण अनशन करेंगे।

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से भी अधिक समय से धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने आज अपने द्वारा जीते गए सभी मेडलों को गंगा में बहाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही पहलवानों ने देश के नाम एक खुला लेटर भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा बयां की थी। बीते 28 मई को दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी की थी, उसे लेकर पहलवानों के मन पीड़ा के साथ-साथ आक्रोश भी है। पहलवानों ने अपने लेटर में लिखा है कि जब हमारे द्वारा जीते गए मेडल का कोई सम्मान ही नहीं है, तो हम जी कर करेंगे भी क्या? वहीं, अब महिला पहलवान गंंगा में अपने मेडल को बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच चुकी हैं। गंगा में मेडल बहाने के बाद पहलवान इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। पहलवानों स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा। बहरहाल, इस मुद्दे से जुड़ी हर बड़ी अपडेट से रूबरू होने के लिए बने रहिए न्यूजरूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE:-

किसान नेता नरेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी भाजपा की टीम बृजभूषण को बचाने की कोशिश कर रही है।

किसान नेता नरेश टिकैत ने महिला पहलवानों को मनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। सभी पहलवानों ने एक सफेद पोटली में सभी मेडल को रखकर किसान नेता राकेश टिकैत को सौंप दिया है। इसके अलावा महिला पहलवानों ने सरकार को 5 दिन का समय दिया गया है।

किसान नेताओं ने मनाने पर महिला पहलवान मान गए हैं। अब महिला पहलवानों ने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का मन बदल दिया है। अब  वो अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं। महिला पहलवानों ने किसान नेता नरेश टिकैत को अपना मेडल सौंप  दिया है। बता दें कि महिला पहलवानों ने किसान नेताओं को पांच दिन का समय दिया है और मांग की है कि इन  पांच दिनों के अंदर यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए।

गंगा सभा के तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हम गंगा को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे। मां गंगा की अपनी गरिमा है, तो ऐसी सूरत में उन्हें महिला पहलवानों द्वारा गंगा में मेडल प्रवाहित करना अस्वीकार्य है। वहीं, मौजूदा संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।

उधर, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें कहीं भी विरोध प्रदर्शन करने से पहले इजाजत लेनी होगी। अगर उन्हें इजाजत मिलती है, तभी वो विरोध प्रदर्शन कर सकेंगे अन्यथा नहीं कर पाएंगे। दरअसल, महिला पहलवानों ने ऐलान किया है कि मेडल को गंगा में प्रवाहित करने के बाद वो इंडिया के सामने आमरण अनशन करेंगे। जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी किया है।

पिछले 45 मिनट से महिला पहलवानों को गंगा में पहुंचे हो चुके हैं। हालांकि, एक ऐसा  भी पक्ष है कि जो महिला पहलवानों को ऐसा नहीं करने की अपील कर रहे हैं।

उधर, कांग्रेस ने महिला पहलवानों से अपील की है कि आप लोग अपने मेडल ना बहाए। अगर आप विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो दूसरे विकल्प अपनाएं। यह तरीका सही नहीं रहेगा। हम चाहते हैं कि आपको इंसाफ मिले।

हरिद्वार पहुंचे पहलवान

हरिद्वार पहुंच चुकी महिला पहलवानों की आंखें नम है। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट दोनों गंगा किनारे मौजूद हैं। दोनों  महिला पहलवानों रोती हुईं नजर आ रही हैं।