newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Great Khali: रिंग के बाद अब चुनावी अखाड़े में दिखाएंगे अपना दमखम ‘दॉ ग्रेट खली’, थामा BJP का दामन

Great Khali joins BJP : वहीं, खली के बीजेपी में शामिल होने की फैसले को लेकर आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि  पार्टी की तरफ से आगामी दिनों में उन्हें क्या कुछ जिम्मेदारी प्रदान की जाती है।

नई दिल्ली। विश्वविख्यात रेसलर और वैश्विक पटल पर भारत का मस्तक समस्त विश्व में ऊंचा करने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ दॉ ग्रेट खली ने आज यानी की गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में खली ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, खली के बीजेपी में शामिल होने के फैसले को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी की तरफ से आगामी दिनों में उन्हें क्या कुछ जिम्मेदारी प्रदान की जाती है। बता दें कि दॉ ग्रेट खली पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर भी रह चुके हैं और वर्तमान में जालंधर में रेसलिंग अकादमी भी चला रहे हैं। अब उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है। सियासी आलीमों की मानें तो खली के बीजेपी में शामिल होने से आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्हें सियासी फायदा पहुंचेगा। खैर, अब उनके बीजेपी का दामन थामने के बाद से पार्टी के लिए आगे कैसी स्थिति रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि दॉ ग्रेट खली इससे पहले भी सियासत में अपना हाथ आजमा चुके हैं। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनवा प्रचार किया था। तभी से इस बात की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी थी कि वे आने वाले दिनों में सियासत में अपना हाथ आजमा सकते हैं, लेकिन मीडिया द्वारा इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर वे हमेशा बी बचते रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों जब वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए पहुंचे थें, तो सियासी गलियारों में इस बात के कयास तेज हो गए थे कि वे आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने अपन संदर्भ में शुरू होने वाली तमाम सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व ही बीजेपी का दामन थाम लिया है।


हालांकि, इससे पहले उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल के साथ भी हाथ मिलाया था, मगर उन्होंने इन दलों के साथ अपनी सियासी पारी को शबाब पर पहुंचाना मुनासिब न समझा लेकिन अब उन्होंने  जिस तरह बीजेपी का दामन थाम लिया है, उसे देखते हुए सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है कि आने वाले दिनों में बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका सियासी यात्रा क्या रुख अख्तियार करती है।

The Great Khali

बताते चलें कि आगामी 20 फरवरी से पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजों की घोषणा आगामी 10 मार्च को होगी। तब यह तय हो जाएगा कि सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है। फिलहाल, सूबे में सभी सियासी दलों के सूरमा सूबे में अपना सियासी किला स्थापित करने के ध्येय सेे जोरदार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस की बात करें , तो पार्टी की तरफ से चरणतीज सिंह चन्नी को बतौर सीएम प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है। वहीं, अपने लिए सियासी जमीन तलाशने की जुगत में मसरूफ आम आदमी पार्टी की तरफ से भगंवत माना को मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा बीजेपी ने अभी तक सीएम फेस के लिए  किसी फेस का ऐलान नहीं किया है। अब ऐसे मे सियासी पंड़ितों के बीच सूबे में के सियासी गलियारों के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर है।