
नई दिल्ली। महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद छिड़ा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मामले का निस्तारण करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जिसका अध्यक्ष मेरी कॉम को बनाया गया था। इसके अलावा समिति में योगेश्लर दत्त, तृप्ती मुरगुंडे, राधिका श्रीमन और राजेश राजगोपालन को शामिल किया गया था। पहलवानों के लंबे विरोध के बाद सरकार की तरफ से उक्त समिति का गठन किया गया था। इस समिति को प्रतिमाह जांच के संदर्भ में प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है, लेकिन अब पहलवानों ने सामने आकर इस समिति को भंग करने का मांग कर दी है। आइए, आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, महिला पहलावन विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा कि,’हमें आश्वासन दिया गया था कि Oversight Committee के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई’। बता दें कि पहलवानों ने इस समिति को भंग करके नई कमेटी गठित करने की मांग की है। और यह भी कहा कि समिति में हमारे सदस्यों को शामिल किया जाए। महिल पहलवानों ने आपत्ति जताई कि कमेटी गठित करने से पहले हमारी राय तक नहीं ली गई। विनेश फोगाट ने कहा कि यह गंभीर मसला है, जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
हमें आश्वासन दिया गया था कि Oversight Committee के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई. @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 24, 2023
बता दें कि इससे पहले इस पूरे मसले को लेकर धरनारत पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक हुई थी। जिसमें खेल मंत्री ने कहा था कि इस पूरे मामले को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इस पूरे मसले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। खेल मंत्री ने यह भी कहा था कि समिति में जिन लोगों को शामिल किया गया है, वो सभी खेल बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं, ताकि मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
गौरतलब है कि धरनारत महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्य़क्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। यही नहीं, विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न के संदर्भ में अपने पास सबूत के तौर पर ऑडियो होने का दावा भी किया था। विनेश ने कहा था कि उन्हें कई महिला पहलवानों के फोन आ रहे हैं, जो कि उनका समर्थन भी कर रहे हैं। कह रहे हैं कि दीदी आपने आवाज उठाकर बहुत अच्छा काम किया है। इतना ही नहीं, विनेश फोगाट ने यहां तक दावा किया था कि वो कई ऐसी महिला पहलवानों के बारे में जानती हैं, जिनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। बहरहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।