newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Lashed Out At JMM, Congress And RJD In Jharkhand : आलमगीर का नाम लेकर झारखंड की जेएमएम सरकार पर बरसे योगी आदित्यनाथ, लोगों से कहा-बंटिए मत

Yogi Adityanath Lashed Out At JMM, Congress And RJD In Jharkhand : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा पर जा चुके हैं। ये कश्मीर में भी थे और 2017 के पहले यूपी में भी थे मगर अब वहां इनका नामोनिशान मिट गया है। योगी बोले, जब हमने कांवड़ यात्रा निकालने की बात की तो लोगों ने कहा दंगा हो जाएगा, हमने कहा, एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा और नतीजा आपके सामने है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज झारखंड में एक के बाद एक तीन अलग-अलग रैलियों को संबोधित किया। सबसे पहले कोडरमा फिर बरकागांव और उसके बाद जमशेदपुर में योगी ने चुनावी सभा में हिस्सा लिया। इस दौरान यूपी सीएम ने झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार और उसकी सहयोगी कांग्रेस तथा आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने जेएमएम सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर का नाम लेते हुए औरंगजेब के लूटपाट की याद दिला दी। उन्होंने कहा, पहले भी आलमगीर औरंगजेब ने देश को लूटा था, आज झामुमो का एक मंत्री आलमगीर भी झारखंड वासियों का पैसा लूट रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा पर जा चुके हैं। ये कश्मीर में भी थे और 2017 के पहले यूपी में भी थे मगर अब वहां इनका नामोनिशान मिट गया है। योगी ने लोगों से कहा, बंटिये मत, अपनी ताकत का अहसास कराएंगे तो यह जो पत्थरबाज हैं, आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे।

योगी ने कहा कि जब अयोध्या का मामला अदालत में था तो ये पत्थरबाज कहते थे अगर अयोध्या का फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी। सीएम बोले, ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। जो निर्दोष को छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं है, आज यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, सब चंगा है। 2017 के पहले कांवड़ यात्रा सरकारें नहीं निकालने देती थीं। जब हमने कांवड़ यात्रा निकालने की बात की तो लोगों ने कहा दंगा हो जाएगा, हमने कहा, एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा और नतीजा आपके सामने है।

योगी बोले, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी का जो इंडी गठबंधन है, इन्हें मौका नहीं देना है, चुनाव में इनकी छुट्टी कर दो, बाकी काम तो भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार आने के बाद स्वयं कर देगी। यूपी सीएम ने कहा कि बीजेपी देश की सुरक्षा, स्वाभिमान, रोजगार, महिला सशक्तिकरण की गारंटी है। विकास और विरासत के बीच समन्वय की भी गारंटी बीजेपी ही है। अयोध्या का जिक्र करते हुए योगी बोले, आज आप पीएम मोदी के नेतृत्व को देख रहे हैं 500 साल बाद अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन आपने भी देखा होगा।