newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस पर योगी सरकार की अनूठी योजना, सर्वाधिक टीकाकरण कराने वालों जिलों में बांटे जाएंगे उपहार

Uttar Pradesh: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कराने वालों को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से योगी सरकार सात अप्रैल को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर अनूठी योजना का संचालन करने जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के तीन वर्गों में विभाजित सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले जिलों को लॉटरी सिस्‍टम के जरिए उपहार दिए जाएंगे।

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में सर्तकता बरतते हुए प्रदेश के सभी जिलों के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों और चिकित्‍सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। उन्‍होंने प्रदेश के प्रत्‍येक जिले के निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी कोविड अस्‍पतालों के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती करने के आदेश दिए हैं। ये नोडल अधिकारी प्रदेश के कोविड अस्‍पतालों में इलाज से जुड़ी सभी व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोविड अस्‍पतालों में कोई भी कमी मिलने पर कार्यवाही भी करेंगे। सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रखते हुए विकास और जनकल्‍याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रदेश में संचालित किया है। ऐसे में फिर एक बार कोरोना पर वार करने को यूपी तैयार है। देश के दूसरे प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्‍यान में रखते हुए उत्‍तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। अन्‍य प्रदेशों में बेकाबू होते कोरोना को प्रदेश में नियंत्रित करने के लिए सीएम ने अधिकारियों को सर्तकता बरतने के आदेश दिए हैं।

CM Yogi Adityanath

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस पर योगी सरकार की अनूठी योजना

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कराने वालों को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से योगी सरकार सात अप्रैल को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर अनूठी योजना का संचालन करने जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के तीन वर्गों में विभाजित सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले जिलों को लॉटरी सिस्‍टम के जरिए उपहार दिए जाएंगे। जनवरी 16 से तीन अप्रैल के बीच पहली और दूसरी डोज लेने वालों की लॉटरी निकाली जाएगी। जिन जिलों में 25000 तक ऐसे लोग होंगे, जिनकी पहली और दूसरी डोज लग चुकी है, उन जिलों में चार उपहार दिए जाएंगे। वहीं, 25 हजार से 50 हजार तक टीकाकरण कराने वाले जिले में छह उपहार और 50000 से अधिक टीकाकरण कराने वाले जिले में आठ उपहार दिए जाएंगे।

Corona Vaccine

प्रदेश में 6,14,440 लोग हुए संक्रमण मुक्‍त

प्रदेश में अब तक 6,14,440 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में संक्रमण की शुरूआत से अब तक महज 8881 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

ग्राम और मोहल्‍ला निगरानी समिति सक्रिय

कोरोना से लड़ने के लिए सीएम की रणनीति कारगर साबित हुई है, उसका ही परिणाम है कि सर्वाधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश में कम समय में संक्रमण से लड़ने के लिए पर्याप्‍त सुविधाओं संग सर्वाधिक जांच और टीकाकरण कर नया कीर्तिमान हासिल किया है। दूसरे राज्‍यों में कोरोना के मामलों में उछाल देखते हुए प्रदेश में ग्राम और मोहल्‍ला निगरानी समिति को सक्रिय हैं।