
नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) राज्य की जनता का पूरा ख्याल रख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक यूपी की जनता को तोहफा दे रही है। इसी क्रम में योगी सरकार ने जनता को दिवाली से पहले एक और तोहफा दिया है। दरअसल इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोशनी का गिफ्ट दिया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। नियामक आयोग के इस फैसले के बाद प्रदेश भर की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
ऐसी संभावना बताई जा रही थी कि अगर बिजली दरों के स्लैब में परिवर्तन किया जाता तो यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका लगता। दरअसल कोरोना काल में लोगों की आमदनी कम होने के बाद बिजली महंगी होने की कल्पना से ही लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने त्यौहार से पहले उन्हें राहत की खबर दी है। आयोग ने उपभोक्ताओं की चिंताओं का संज्ञान लिया और दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UP Power Corporation) को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन सीधे बिजली की दरें न बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था। अगर ये प्रस्ताव राज्य में लागू हो जाता तो घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला था। लेकिन नियामक बोर्ड ने प्रस्ताव को फिलहाल नकारकर 80% घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे दी है।