newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023: शानदार परफॉर्मेंस करने वाले शमी को योगी सरकार का तोहफा, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम, स्थानीय लोग हुए गदगद

World Cup 2023: मोहम्मद शमी का अपने गांव आना-जाना रहता है। शमी के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद गांव के लोग ही नहीं, बल्कि आस-पास के लोगों में भी खुशी की लहर है।

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं विश्व कप रोहित की सेना की बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने विश्व कप में खेले गए सभी 10 मैचों में जीता हासिल की है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में टीम इंडिया को जीतने में गेंदबाज मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने इस मैच अकेले 7 विकेट चटकाए और कीवी टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना भी तोड़ा। इसी बीच विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है।

दरअसल शमी के पैतृक गांव अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। प्रशासन के इस घोषणा के बाद से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के आला अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित मोहम्मद शमी के गांव का दौरा भी किया।

साथ ही मिनी स्टेडियम के लिए जमीन की तलाशी भी शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत ने प्रपोजल बनाकर सीडीओ को भेजा था। शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मोहम्मद शमी का अपने गांव आना-जाना रहता है। शमी के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद गांव के लोग ही नहीं, बल्कि आस-पास के लोगों में भी खुशी की लहर है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए। शमी ने वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने 17 मैच में ये कारनामा अपने खाते दर्ज करवाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 48.5 ओवर 327 पर सिमट गई। शमी ने अकेले 7 विकेट चटकाए।