नई दिल्ली। हाल ही में किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने हिंदुओं पर भड़काऊ भाषण दिया था। हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अब योगराज सिंह को खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है। दरअसल योगराज सिंह को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ से हटाया दिया है। फिल्म में योगराज सिंह की जगह अब पुनीत इस्सर किरदार निभाएंगे।
आपको बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने उनके बीच पहुंचे थे। योगराज सिंह का जो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो पंजाबी में किसानों को संबोधित करते दिख रहे हैं। भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी शुरु कर दी।
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने बयान में कहा है, मैंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ में योगराज सिंह को एक बहुत महत्तवपूर्ण रोल के लिए कास्ट किया था और उनसे लंबी बात भी की थी। मुझे उनकी हिस्ट्री पता थी। लेकिन मैंने उसे इग्नोर किया, क्योंकि मैं कला और कलाकार को मिक्स नहीं करता। मैंने हमेशा कला और राजनीति को अलग रखा। जब उन्होंने भाषण दिया तो वो हैरान करने वाला था।
विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, ‘मैं किसी ऐसे को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो महिलाओं के खिलाफ बुरी तरह बोले। ये बात सिर्फ़ हिंदू महिलाओं या मुस्लिम महिलाओं के लिए नहीं है, उन्होंने महिलाओं के लिए इतना बुरा कहा। उससे भी बड़ी बात उन्होंने नफरत से भरा विभाजनकारी नैरेटिव बनाने की कोशिश की।’
अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैंने आधिकारिक तौर से उन्हें टर्मिनेशन लेटर भेज दिया है। मुझे जवाब की परवाह नहीं है। मैं कोई कमर्शियल फिल्ममेकर नहीं हूं। मैं उद्देश्य के साथ फिल्म बनाता हूं। मैंने सच्चाई उजागर करने के लिए फिल्म बनाई है और मैं नहीं चाहता ये आदमी उस सच का हिस्सा बने। उन्होंने जो भी कहा, वह नफरत भरा था और ऐसे लोग सिर्फ़ हिंसा भड़काना जानते हैं।’
योगराज का विवादों से पुराना है नाता
योगराज का विवादों से पुराना रिश्ता है। पहले भी वो अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं। कुछ सालों पर उन्होंने बेटे युवराज का करियर जल्द खत्म होने के लिए सीधे धोनी को जिम्मेदार ठहराया था। और बेहद गिरी हुई बयानबाजी भी थी। योगराज ने तब कहा था, ‘मैं उसे (धोनी) थप्पड़ मारता। जिस तरह से रामायण में रावण का घमंड टूटा था, उसी तरह से धोनी का भी घमंड चूर-चूर होगा। एक समय आएगा जब धोनी भीख मांगेगा और उसे किसी से भी मदद नहीं मिलेगी।’
वहीं अभी कुछ दिन पहले ही योगराज कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू से भी मिलने पहुंचे थे। उनकी यह मुलाकात काफी सुर्खियों में रही थी।