नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान सीसामऊ में फर्जी वोटिंग और गड़बड़ी के आरोपों ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने प्रशासन और भाजपा पर मुस्लिम वोटरों को डराने-धमकाने और मतदान से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए सपा पर फर्जी वोटिंग कराने की साजिश का आरोप लगाया है।
सपा उम्मीदवार का गंभीर आरोप
सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बयान दिया कि मुस्लिम वोटरों को मतदान से रोकने के लिए उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए हैं, जिससे उनके समर्थक वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं। सोलंकी ने यह भी दावा किया कि कई वोटरों को मारा-पीटा गया है।
सीसामऊ सपा प्नत्याशी नसीम सोलंकी का आरोप- ‘पुलिस वाले नाम हटाकर मार रहे हैं’ #NaseemSolanki #IrfanSolanki #Sisamau pic.twitter.com/W1xlbXWKJu
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 20, 2024
भाजपा ने सपा पर लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
सपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि वोट डालने वालों की पहचान सुनिश्चित की जाए। भाजपा ने बुर्का पहनकर वोट डालने वाली महिलाओं की पहचान जांचने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो फर्जी वोटिंग का खतरा बढ़ सकता है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
भाजपा ने चुनाव आयोग को खत लिखकर मांग की है कि बुर्का पहनकर वोट डालने जा रही महिलाओं की पहचान की जांच की जाए। खत में कहा गया कि सपा हार के डर से बाहरी लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराने की साजिश रच रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में मतदाता पहचान पत्र का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
कुंदरकी सीट पर भी बढ़ा तनाव
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी सपा और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने आरोप लगाया कि सपा विधायकों के आदेश पर बाहर से लोगों को बुलाकर कुंदरकी में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है।
बुर्के में वोटिंग को लेकर बीजेपी की EC को चिट्ठी
“इस तरह की चीज़ों के सहारे पार्टियां अपने वोटरों को अपनी ओर mobilize करती हैं”-संजय कुमार (@sanjaycsds)
..”कई बार फेक वोटिंग होती रही है इसलिए इस मुद्दे को बार-बार उठाया जाता रहा है..”-संगीत रागी (@RagiSangit)
“अंदर पहचान करने… pic.twitter.com/y3Gx55wIuh
— AajTak (@aajtak) November 20, 2024
अखिलेश यादव ने किया चुनाव आयोग से संपर्क
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों को मतदान से रोका गया था, वे दोबारा पोलिंग बूथ पर जाएं। अखिलेश ने दावा किया कि गड़बड़ी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
चुनाव आयोग सतर्क
सभी आरोपों और विवादों के बीच, चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग ने माहौल गरमा दिया है। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों की जांच कर क्या कदम उठाता है।