newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath’s Counterattack On Rahul Gandhi’s Naach-Gaana Statement : तुम्हारा खानदान यही करता रहा, राहुल गांधी के नाच-गाना बयान पर योगी आदित्यनाथ का पलटवार

Yogi Adityanath’s Counterattack On Rahul Gandhi’s Naach-Gaana Statement : यूपी सीएम ने कहा, राम की संस्कृति में और रोम की संस्कृति में यही तो अंतर है। राम की संस्कृति में पला, बढ़ा हर व्यक्ति ‘राम काजु कीन्हे बिनु, मोहि कहां विश्राम’ के संकल्प के साथ 500 वर्षों तक लड़ता रहा, अपने आप को बलिदान करता रहा और इसका परिणाम हमारे सामने है, आज श्रीराम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। वहीं, रोम की संस्कृति में पले बढ़े लोग जो दुर्भाग्य से खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहते हैं वो कैसे इसको बर्दाश्त कर पाएंगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नाच-गाना चल रहा था, वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। योगी ने कहा कि जिंदगी भर यही तुम्हारा खानदान करता रहा। इसीलिए तो हिंदुओं का अपमान करना, भारत की सनातन संस्कृति को कोसने का काम कांग्रेसी हमेशा करते हैं। हरियाणा में चुनावी जनसभा में योगी बोले, अयोध्या में राम लला के फिर से विराजमान होने पर पूरी दुनिया अभिभूत है लेकिन इन कांग्रेसियों को इससे भी समस्या है। राम की संस्कृति में और रोम की संस्कृति में यही तो अंतर है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा की संस्कृति में पला, बढ़ा हर व्यक्ति ‘राम काजु कीन्हे बिनु, मोहि कहां विश्राम’ के संकल्प के साथ 500 वर्षों तक लड़ता रहा, अपने आप को बलिदान करता रहा और इसका परिणाम हमारे सामने है, आज श्रीराम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। वहीं रोम की संस्कृति में पले बढ़े लोग जो दुर्भाग्य से खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहते हैं वो कैसे इसको बर्दाश्त कर पाएंगे।

यूपी सीएम ने कहा कि राम तो भारत राष्ट्र के प्रतीक हैं। भारत के संविधान की मूल प्रति में भगवान राम, माता जानकी, भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या वापसी का चित्र आज भी बना हुआ है। इसीलिए तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत के अंदर शासन, सुशासन की व्यवस्था का आधार कुछ बन सकता है तो वह रामराज्य हो सकता है। रामराज्य को लाने का काम कोई कर रहा है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

योगी बोले, कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों का होगा। समाज के प्रत्येक तबके को विकास की योजना का लाभ दिया जाएगा।