newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sansad Television Terminate: यू-ट्यूब ने संसद टीवी के यू-ट्यूब अकाउंट को किया बंद, कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन को बताया वजह

Sansad Television Terminate: मामले पर संसद टीवी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी। जिसमें उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि 15 फरवरी, 2022 को संसद टीवी के YouTube चैनल के साथ कुछ स्कैमस्टरों ने छेड़छाड़ की। Youtube सुरक्षा खतरे को हल करने की कोशिश कर रहा है

नई दिल्ली। यू-ट्यूब ने संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट को बंद कर दिया है। यू-ट्यूब ने संसद टीवी के अकाउंट को बंद करने के पीछे कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन को वजह बताया है। जबकि मामले में संसद टीवी का कुछ और ही कहना है। संसद टीवी ने दावा किया है कि चैनल को हैक किया गया था जिसे उनकी टीम द्वारा वापस रीस्टोर कर लिया गया था। घटना 15 फरवरी की बताई जा रही है। बता दें कि संसद टीवी के यू-ट्यूब पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के लाइव प्रोग्राम के साथ-साथ रिकॉर्ड किए गए प्रोग्राम को भी टेलीकास्ट किया जाता था।

हैक हुआ संसद टीवी का YouTube चैनल, सरकार की ओर से आई ये सफाई - Sansad TV  YouTube Channel Compromised Name Changed To Ethereum ttec - AajTak

संसद टीवी ने प्रेस रिलीज कर दी मामले की जानकारी

मामले पर संसद टीवी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी। जिसमें उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि 15 फरवरी, 2022 को संसद टीवी के YouTube चैनल के साथ कुछ स्कैमस्टरों ने छेड़छाड़ की। Youtube सुरक्षा खतरे को हल करने की कोशिश कर रहा है। समस्या को जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा। जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि मंगलवार को जब यू-ट्यूब अकाउंट को खोला गया तो उसपर 404 एरर दिख रहा था जिसके बाद तुरंत टीम को समस्या के समाधान के लिए काम पर लगाया गया। समस्या को कुछ ही देर में हल कर लिया गया था।\

Parliament

संसद टीवी के अकाउंट को किया गया हैक

प्रेस रिलीज में कहा गया कि हैकर्स ने यू-ट्यूब अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद उसका नाम कर बदल दिया गया। हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर “Ethereum” कर दिया था। वहीं अब यू-ट्यूब ने संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट को कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन का हवाला देते हुए बंद कर दिया है।गौरतलब है कि यू-ट्यूब अपने यूजर्स के लिए कुछ नियम बनाता है जिनका पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है। गाइडलाइन के तहत ये निर्धारित किया जाता है कि किस कंटेंट को ऑनएयर किया जा सकता है और किसको नहीं। यू-ट्यूब इसके लिए समय-समय पर यूजर्स को चेतावनी भी भेजता है और वॉर्निंग के बाद अकाउंट को हैक कर देता है।