newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Free tourism destinations in India: भारत के 8 पर्यटक स्थल जहां रहना, सोना और खाना है बिल्कुल फ्री

Free tourism destinations in India: इस रिपोर्ट में हम आपको भारत में ही स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिना कोई कीमत चुकाए आप अपने ट्रिप को आसान और शानदार बना सकते हैं। जहां आपको एक रुपए की कीमत भी अदा करने की जरूरत नहीं है, बस कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे।

नई दिल्ली। घूमने का शौक भला किसे नहीं होता, लेकिन कंबख्त पैसों की किल्लत इंसान को अपने शौक की तिलांजलि देने पर बाध्य कर देती है, लिहाजा लोग मन मार लेते हैं। अब कर भी क्या सकते हैं। महंगाई चरम पर है। आय के स्रोत सीमित हैं। जरूरतें असीमित हैं। ऐसे में लोगों की पूरी जिंदगी ही इसी जद्दोजहद में बीत जाती है कि कैसे अपने सीमित संसाधनों से अपनी असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए, तो ऐसे में अब आप ही बताइए कि इंसान अपने शौक को कुर्बान करेगा या नहीं, लेकिन अब आप खुश हो जाइए, क्योंकि अब आपको अपने शौक को कुर्बाना करने की जरूरत नहीं है, अब आप पूछेंगे वो क्यों? तो वो इसलिए क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको भारत में ही स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिना कोई कीमत चुकाए आप अपने ट्रिप को आसान और शानदार बना सकते हैं। जहां आपको एक रुपए की कीमत भी अदा करने की जरूरत नहीं है, बस कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए दस्तावेज जमा कराने होंगे।

शांतिकुंज, हरिद्वार

क्या आपको भी प्राकृतिक सौंदर्यता को निहराना और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना अच्छा लगता है, तो यकीन मानिए यह जगह आपके लिए बिल्कल उचित हो सकती है। आप चाहे तो यहां अपने परिवार के संग भी आ सकते हैं और पैसों की चिंता आप छोड़ ही दीजिएगा, क्योंकि आपको ठहरने के लिए एक रुपए भी अदा करने की जरूरत नहीं है।

shanti kunj

बस, कुछ दस्तावेजी औपचारिकताएं होती हैं, जिन्हें संपन्न करने के बाद आप यहां रह सकते हैं। यहां रहते हुए आप हरिद्वार की प्राकृतिक सौंदर्यता को भी निहार सकते हैं, तो फिर क्या सोच रहे हैं आप, बनाइए प्लान और घूमकर आइए शांतिकुंज।

आनंद आश्रम, केरल

अगर आप भी बना रहे हैं साउथ इंडिया जाने का प्लान तो निसंदेह केरल के आनंद आश्रम से बेहतर विकल्प आपके लिए कोई और नहीं हो सकता है। यहां ठहरने के लिए आपको एक रुपए की भी कीमत अदा करने की जरूरत नहीं है।

Keralआपको यह जानकर खुशी होगी कि यहां मुफ्त में रहने के साथ–साथ तीन टाइम का खाना भी मिलेगा। और वो भी बिना मसाले का।

गीता भवन, ऋषिकेश

अगर आपको योग करना और गंगा की आरती सुनने में आनंद लगता है, तो फिर फटाफट ऋषिकेश स्थित गीता भवन की टिकट बुक करा लीजिए, क्योंकि यहां आपको जहां गंगा की मंत्रमुग्ध आरती सुनने को मिलेंगी तो वहीं दूसरी तरफ योग करने का भी अवसर प्राप्त होगा। यहां 100 कमरे निर्मित किए गए हैं।

Geeta Bhawan

जहां घूमने आए लोग योग करते हैं। यहां शांतिपूर्ण माहौल होता है। यहां आने वाले लोग अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि मानो इस जगह पर किसी देव का वास हो, तो फिर देर किस बात की। आज ही पैक कीजिए अपना सामान और ऋषिकेश के लिए हो जाइए रवाना।

ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे पास खुद को समय देने के लिए भी समय नहीं रह गया है। परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि हमारा पूरा दिन ही अपनी दैनिक गतिविधियों को ही संपन्न करने में बीत जाता है। ऐसे में खुद को समय नहीं दे पाते हैं।

Isha Foundation

जिसकी हमें कई बार भारी कीमत चुकानी पड़ती है। तो अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, तो कोयंबटूर का ईशा फाउंडेशन आपके लिए उचित हो सकता है, क्योंकि यहां आपको दुनिया का शोरगुल नहीं, बल्कि देवीय शांति की अनुभूति प्राप्त होगी वो भी बिना कोई कीमत चुकाए।

हेमकुंड साहिब गुरद्वारा

उत्तराखंड स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भी आप बिना कोई कीमत चुकाए रह सकते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको एक रुपए चुकाने की जरूरत नहीं है।

Hemkund Gurudwara

यहां आ चुके कई लोग अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि यहां आकर देवीय शांति की अनुभूति प्राप्त होती है, तो ऐसे में अगर आप दुनिया के शोर से व्यथित हो चुके हैं और शांति का मार्ग तलाश रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए उचित रहेगी।

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री, सारनाथ

यहां आपको एक रात बिताने के लिए मात्र 50 रुपए ही देना होगा। बाकी जरूरतें आपको तिब्बत बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री की तरफ से ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

Tibit Budhist

लिहाजा आपको किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां अधिकांश लोग आकर हसीन दृश्य का लुफ्त उठाते हैं।

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री, हिमाचल प्रदेश

यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर झील के पास स्थित है। यहां ठहरने के लिए मात्र आपको 200 से 300 रुपए शुल्क अदा करना होगा और बाकी की चीजें आपको मोनोस्ट्री की तरफ से ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा आप यहां आकर शॉपिंग भी कर सकते हैं। अधिकांश लोग यहां आना पसंद करते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल उचित हो सकती है।

श्री रामनाश्रामम, तमिलनाडु

यह आश्रम तिरूवन्नामलाई की पहाड़ियों पर स्थित है। प्रतिवर्ष यहां भारी संख्या में लोग आते हैं। यहां आप निशुल्क रह सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार का किराया यहां ठहरने के लिए नहीं देना होगा।

तो हो सकें तो आप भी यहां आने के लिए प्लान बनाकर अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।