newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fashion Tips: बेली फैट की वजह से नहीं पहन पा रहीं हैं फेवरेट ड्रेस, फॉलो करें ये ऑउटफिट हैक्स, नजर आएंगी स्लिम

Fashion Tips: अपने बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े चुनना महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान से आउटफिट हैक्स जिसको फॉलो कर आप कैरी कर पाएंगी अपनी फेवरेट ड्रेस और दिखेंगी खूबसूरत।

नई दिल्ली। आज के दौर में बैली फैट महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है। चाह कर भी महिलाएं इसे कम नहीं कर पा रही हैं। बैली फैट के कारण महिलाएं अपनी पसंदीदा ड्रेस तक पहनना छोड़ देती हैं। इन सब चीज़ों से महिलाओं को स्ट्रेस भी बहुत होता है, कि अरे ये तो इतनी महंगी ड्रेस थी। मैं नहीं पहन पा रही। अपने बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े चुनना महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान से आउटफिट हैक्स जिसको फॉलो कर आप कैरी कर पाएंगी अपनी फेवरेट ड्रेस और दिखेंगी खूबसूरत।

बॉडी कॉन ड्रैस से बचें

अगर आपके बेली में ज्यादा फैट है तो आपको बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से परहेज करना चाहिए। अगर आप टॉप टाइट पहन रहीं है तो इसे टाइट बॉटम के साथ भूल कर भी कैरी न करें। बेली फैट को छुपाने के लिए लूजर फिट स्कर्ट या पैंट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

तीन कलर के आउटफिट पहने

ये ऑउटफिट हैक बेली फैट घटाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक हैं। डार्क कलर के टॉप के साथ डार्क कलर की जींस या स्कर्ट पेयर करें। ब्लैक कलर को स्लिमिंग इफेक्ट के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके अलावा आप नेवी, ग्रे, ब्राउन कलर को भी सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके ऊपर लाइट कलर श्रग, जैकेट या कार्डिगन कैरी करें इससे आपका बेली फैट बिल्कुल नजर नहीं आएगा।

आउटफिट के साथ नहीं पहनें कोई बेल्ट

अक्सर महिलाएं छोटी-छोटी गलतियां कर के अपने लुक को खराब कर लेती हैं। अपने ऑउटफिट के साथ बेल्ट का यूज बिल्कुल न करें। क्योंकि इससे आपके पेट का फैट उभरा हुआ नजर आता है।