Parenting Tips: इन आसान तरीकों से बच्चों को दें गुड टच-बैड टच की ट्रेनिंग और बेफिक्र होकर जिएं अपनी जिंदगी

Parenting Tips: आज के समय में 6 महीने की बच्ची जिसे ठीक से बैठना भी नहीं आता, उसका बलात्कार हो जाता है। समाज से जैसे मानवत खत्म हो चुकी है। ऐसे माहौल में माता-पिता का फिक्र करना जायज है और इन्हीं कारणों के चलते लोग अपनी बच्चियों का समय से पहले ही स्कूल बंद करा देते हैं,

Avatar Written by: June 16, 2022 7:00 am

नई दिल्ली। आज आधुनिकता के युग में जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है, समाज की तरक्की हो रही है। जहां एक ओर तकनीकी ने लोगों के काम को आसान बना दिया है। उनका काफी समय बचने लगा है, तो वहीं, दूसरी ओर इसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। बच्चे समय से पहले बड़े हो गए हैं। मोबाइल पर आपत्तिजनक तस्वीरों और अन्य सामानों के आसानी से उपलब्ध हो जाने की वजह से यौन शोषण के मामले बढ़ने लगे हैं। यही कारण है कि आज के समय में 6 महीने की बच्ची जिसे ठीक से बैठना भी नहीं आता, उसका बलात्कार हो जाता है। समाज से जैसे मानवत खत्म हो चुकी है। ऐसे माहौल में माता-पिता का फिक्र करना जायज है और इन्हीं कारणों के चलते लोग अपनी बच्चियों का समय से पहले ही स्कूल बंद करा देते हैं, उन्हें ओवर प्रोटेक्शन देना शुरू कर देते हैं जो बच्चों की आजादी को छीनने लगता है, ऐसे में बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं साथ ही पैरेंट्स को अपना दुश्मन मानने लगते हैं। इसके अलावा, बच्चों की जरूरत से ज्यादा सुरक्षा करने से उनकी ग्रोथ भी रूकती है। ऐसे में माता-पिता परेशान हो जाते हैं कि बच्चों की सुरक्षित और अच्छी परवरिश कैसे करें। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हम कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। अपने बच्चों को गुड टच बैड टच सिखाएं, क्योंकि हर समय आप उनके साथ नहीं हो सकते, इसलिए बच्चों को ट्रेन करते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी  उन्हें ही दे दें।

बच्चे को कैसे सिखाएं गुड और बैड टच?

1. बच्चों को बताएं कि मम्मी-पापा के अलावा, किसी भी व्यक्ति के सामने कपड़े नहीं उतारना है। अगर कोई ऐसा करने के लिए जबरदस्ती करता है तो जोर से चिल्लाएं और हाथ छुड़ा कर दूर भाग जाए।

2.उनके प्राइवेट पार्ट्स मम्मी-पापा और उनके अलावा किसी और को न छूने दें।

3.उन्हें बताएं कि अगर किसी का आपको गोद में बिठाना, गालों पर किस करना, गले लगाना पसंद नहीं आ रहा है, तो उससे दूर रहो और मम्मी पापा को इसके बारे में बताओ

4.डॉक्टर भी मम्मी-पापा की उपस्थिति में ही आपको छू सकते हैं।

5.बच्चों को बताएं कि अगर कोई अपने प्राइवेट पार्ट्स छूने के लिए आपसे कहता है तो उसे मना करें और इसकी शिकायत मम्मी-पापा से करें।

6.बच्चों को बताएं कि मम्मी-पापा के अलावा, किसी भी व्यक्ति के सामने कपड़े नहीं उतारना है।

7.उनके प्राइवेट पार्ट्स मम्मी-पापा और उनके अलावा किसी और को न छूने दें।

8.उन्हें बताएं कि अगर किसी का आपको गोद में बिठाना, गालों पर किस करना, गले लगाना पसंद नहीं आ रहा है, तो उससे दूर रहो और मम्मी पापा को इसके बारे में बताओ

9.डॉक्टर भी मम्मी-पापा की उपस्थिति में ही आपको छू सकते हैं।

10.बच्चों को बताएं कि अगर कोई अपने प्राइवेट पार्ट्स छूने के लिए आपसे कहता है तो उसे मना करें और इसकी शिकायत मम्मी-पापा से करें।