newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: 36 साल का हूं और कुंवारा हूं…अपनी एक कमी की वजह से होती है शर्मिंदगी

अनसुनी कहानियां: सचिन का कहना है कि वो शादी तो करना चाहते हैं लेकिन एक चीज उन्हें रोक रही है। सचिन ने बताया- मैं एक कामकाजी शख्स हूं। मेरी उम्र 36 साल है और मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है और इसके पीछे की वजह भी शर्मनाक है।

नई दिल्ली। एक उम्र के बाद कुंवारा रहना भी एक अभिशाप की तरह है। समाज कुंवारी लड़की ही नहीं बल्कि कुंवारे लड़कों को भी नहीं जीने देता है। कई बार लड़कों के लिए परिस्थिति शर्मनाक बन जाती है और वो किसी के भी सामने आने से कतराने लगते हैं। ऐसी की एक परेशानी लेकर हमारे पाठक सचिन (बदला हुआ नाम) लेकर आए हैं जो अपनी शादी नहीं होने की वजह से परेशान हैं। सचिन का कहना है कि उन्हें लड़कियों से बात करने का तरीका नहीं आता है। तो चलिए पहले सचिन के सवाल को समझते हैं।

अकेलेपन का शिकार हूं मैं

सचिन का कहना है कि वो शादी तो करना चाहते हैं लेकिन एक चीज उन्हें रोक रही है। सचिन ने बताया- मैं एक कामकाजी शख्स हूं। मेरी उम्र 36 साल है और मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है और इसके पीछे की वजह भी शर्मनाक है। सचिन बताते हैं कि मैं किसी से जल्दी घुल-मिल नहीं पाता हूं..। खासकर लड़कियों के बात करने में मुझे दिक्कत होती है। किसी भी लड़की के साथ बात करने में मुझे झिझक होती है।अपनी बात को साफ तौर पर रख पाना मुश्किल हो जाता है। लड़किया मुझे बोरिंग कहती हैं। यही कारण है कि मैं सिंगल हूं और अकेलेपन का शिकार हो रहा हूं। इस परिस्थिति से उबरने और मेरे व्यक्तित्व में सुधार लाने के लिए मैं क्या करूं।

ज्वाइन करें क्लासेज

इस मामले पर एक्सपर्ट की राय है कि सबसे पहले सचिन ये जानने की कोशिश करें कि कौन सी चीज आपके व्यक्तित्व में रोड़ा बन रही है। आपने खुद बताया कि लड़कियों से बात करते वक्त आप असहज महसूस करते हैं। पहले लड़कियों की बातों को ध्यान से सुने और फिर सोचकर जवाब दें। आपको झिझक भी होती है तो आपको खुद को आत्मविश्वास से पूर्ण करना होगा। इसके लिए आप पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस भी ले सकते हैं या फिर शीशे के सामने प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। इससे आपकी बोलने की क्षमता में इजाफा होगा।