newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mira-Shahid: बच्चों को लेकर शाहिद-मीरा में होती थी भयंकर लड़ाई,जानें कैसे कपल ने सूझबूझ से सुलझाया मामला

Mira-Shahid: मीरा ने हमेशा बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता दी है लेकिन फिर भी बच्चों की परवरिश को लेकर शाहिद और उनकी लड़ाई होती थी। एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया कि शुरुआत में हम दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री का क्यूट कपल माना जाता है। कपल के दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं। बेटी का नाम मिशा और बेटे का नाम जैन कपूर हैं। मीरा दोनों बच्चों का अच्छे से ख्याल रखती हैं लेकिन फिर भी बच्चों को लेकर मीरा और शाहिद के बीच लड़ाई होती है। इस बात का खुलासा मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू के दौरान किया कि बच्चों को लेकर हमारे बीच बहुत झगड़े होते हैं और कई बार इन चीजों को बैलेंस कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी बच्चों की परवरिश लेकर टेंशन में रहती हैं तो शाहिद-मीरा के इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।


बच्चों को लेकर होते थे झगड़े

मीरा ने हमेशा बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता दी है लेकिन फिर भी बच्चों की परवरिश को लेकर शाहिद और उनकी लड़ाई होती थी। एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया कि शुरुआत में हम दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे लेकिन समय के साथ हमने एक दूसरे को संभाल लिया। उन्होंने बताया कि दोनों के झगड़े को-पैरेंटिंग को लेकर होते थे। को-पैरेंटिंग होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक बच्चे की परवरिश में माता-पिता दोनों का योगदान रहता है। हालांकि हमने सिंक में रहने का फैसला किया और अब हम खुश हैं। उन्होंने आगे बताया कि माता-पिता की जॉब ऐसी है जो कभी खत्म नहीं होती है और आप कभी भी इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते हैं।

मीरा कपूर  से जाने पैरेंटिंग टिप्स

मीरा की बात से ये साफ पता चलता है कि आज के दौर में को-पैरेंटिंग कितनी जरूरी है। परवरिश में माता और पिता दोनों का होना जरूरी है। जरूरी नहीं है कि हर कोई हर चीज में परफेक्ट हो। इसलिए चीज काम को आप अच्छे से कर सकती है वो करें और जो आपके पति कर सकते हैं वो उनको करने दें। इसी से जिंदगी में बैलेंस बना रहा है। माता और पिता दोनों से ही बच्चों को अलग-अलग चीजें सीखने को मिलती हैं। इसलिए दोनों की भागीदारी होना जरूरी है।