newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: जिससे की सबसे ज्यादा नफरत, आज भी मेरे जीवन का जरूरी हिस्सा बनने वाला है..

अनसुनी कहानियां: नेहा का कहना है कि वो हमेशा से पढ़ने में अच्छी रही हैं लेकिन कॉलेज में एक ऐसा शख्स था जो उन्हें हर चीज में बीट करता था। कॉलेज में दोनों का बैच सेम था

नई दिल्ली। फिल्मों में दिखाया जाता है कि शुरुआत में हीरो या हीरोइन जिससे सबसे ज्यादा नफरत करते हैं या जिसे पसंद नहीं करते हैं, आखिर में उसकी से दिल लगा बैठते हैं। ये सब कहानियों में सुनने में अच्छा लगता है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा हो तो। हमारे पाठक के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।जिससे वो सबसे ज्यादा नफरत करती थी, वहीं उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बनने वाला है। पाठक का नाम नेहा(बदला हुआ नाम) है। तो चलिए नेहा से उन्ही की कहानी जानते हैं।

हर मामले था मुझसे आगे

नेहा का कहना है कि वो हमेशा से पढ़ने में अच्छी रही हैं लेकिन कॉलेज में एक ऐसा शख्स था जो उन्हें हर चीज में बीट करता था। कॉलेज में दोनों का बैच सेम था और रवि(बदला हुआ नाम) बैच का सबसे होनहार लड़का था। नेहा को किसी के कोई दिक्कत नहीं थी सिवाय रवि के। ऐसा इसलिए क्योंकि रवि हर मामले में उनसे आगे था। नेहा बताती हैं कि कॉलेज में हमारी कभी बात नहीं हुई क्योंकि हम हमेशा एक प्रतिद्वंदी के तरह रहे। हालांकि कॉलेज में ऐसी बातें होती थी कि उसके मन में मेरे लिए कुछ फीलिंग्स है लेकिन मैंने इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया। वो मुझे दुश्मन ही लगता था।

हिल गई थी मेरी दुनिया

कॉलेज पूरा होने के बाद मेरी दुनिया हिल गई क्योंकि उसकी और मेरी जॉब एक ही कंपनी में लगी। मुझे डर लगा क्योंकि वर्क प्लेस पर मैं किसी तरह का कोई कंपटीशन नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। हम दोनों में दोस्ती होने के बाद काम भी आसान हो गया और गौर करने वाली कि वो मेरे काम में मदद करता और काम की तारीफ भी करता। अब हम दोनों को एक दूसरे का साथ भाने लगा था। 2 साल एक दूसरे के साथ काम करने के बाद फाइनली उनसे मुझे प्रपोज कर दिया। अब हमारी शादी भी होने वाली है और मुझे लगता है कि मेरा सबसे दुश्मन ही मेरा प्यार बन गया।