newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fashion Tips: फैशन ट्रेंड में रहना है आगे तो इन तरीकों से पहने डेनिम शर्ट, मिनटों में मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Tips: डेनिम के कपड़े आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काफी हैं। अगर आप डेनिम की शर्ट पहनना पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं डेनिम शर्ट पहनने को लेकर कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आप और भी स्टाइलिश लग सकते हैं।

नई दिल्ली। डेनिम ड्रेस का फैशन एवरग्रीन होता है। फैशन ट्रेंड में डेनिम हमेशा आगे रहते हैं। डेनिम शर्ट हो या डेनिम जींस या डेनिम ड्रेस और तो और डेनिम की साड़ी भी, उन्हें आप किसी भी ऑकेजन पर पहन सकते हैं। डेनिम के कपड़े आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काफी हैं। अगर आप डेनिम की शर्ट पहनना पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं डेनिम शर्ट पहनने को लेकर कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आप और भी स्टाइलिश लग सकते हैं।

फॉर्मल में न पहनें डेनिम

कैजुअल और कूल लुक पाने के लिए डेनिम के शर्ट बेस्ट होते हैं लेकिन अगर आप फॉर्मल लुक कैरी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको डेनिम के शर्ट अवॉइड करने चाहिए। आपको बता दें कि फ्लॉपी कलर और भारी-भरकम डेनिम शर्ट को कैजुअल लुक की श्रेणी में ही रखा जाता है। हालांकि, फॉर्मल लुक पाने के लिए आप स्ट्रक्चर कॉलर वाली डेनिम शर्ट को स्टाइल कर सकते हैं।

डेनिम शर्ट का कलर

यूं तो डेनिम शर्ट सबसे ज्यादा ब्लू कलर में ही मिलती है, मगर ब्लू कलर में भी कई शेड्स होते हैं। इसलिए अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहते हैं तो इसके लिए लाइट ब्लू और अगर आप मोनोक्रोमेटिक लुक चाहते हैं तो इसके लिए ग्रे डेनिम शर्ट ट्राई करें। आप इस तरह के डेनिम शर्ट को कैरी कर काफी कूल और डैशिंग लुक पा सकते हैं।

सूट के साथ डेनिम शर्ट

अगर आप सूट के साथ डेनिम शर्ट कैरी करने की सोच रहे हैं तो हमेशा पतले फैब्रिक वाले शर्ट को ही चुनें। स्ट्रक्चर कॉलर वाली डेनिम शर्ट सूट के साथ काफी फबती है। वहीं अगर आपने डेनिम की शर्ट कैरी की है तो इसके साथ परफेक्ट शूज, बेल्ट और वाच टीमअप कर आप अपने लुक को और भी खास बना सकते हैं।