
JP Nadda in Varanasi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी में अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को काशी विश्वनाथ स्थित बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने अमेठी कोठी से जेपी नड्डा रवाना हुए तो उनके साथ भाजपा के अन्य नेता व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बाबा काल भैरव मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किया। दर्शन करने के बाद मंदिर के बाहर आकर बनारस की प्रसिद्ध कचौड़ी और जलेबी का भी स्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। पूजन अर्चन के बाद विश्वनाथ परिक्षेत्र का भी उन्होंने भ्रमण कर कारीडोर के बारे में भी जानकारी ली।
© 2024, All Rights Reserved by Headlong Newsroom Post India Private Limited