नई दिल्ली। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 के मुकाबले में परास्त कर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुई टक्कर की बात करें, तो दोनों टीमों ने 3 मैच खेले हैं। इनमें से 2009 में भारत को इंग्लैंड ने हराया था। जबकि, इंग्लैंड को भारत ने 2 मैच में मात दी थी। वैसे भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 टी20 मैच हुए हैं। इनमें भारत आंकड़ों से आगे है। भारत ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड को 12 बार धूल चटाई है। जबकि, इंग्लैंड ने भारत को 10 बार हराया है। यानी भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों में कांटे की टक्कर होती रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है। सुपर 8 के मुकाबले खेलने के बाद भारत ग्रुप-1 में टॉप पर है। जबकि, ग्रुप-2 में इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही थी।
अगर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मौसम की बात करें, तो बारिश की भी काफी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गयाना में उस दिन बारिश होने की 88 फीसदी संभावना है। अगर बारिश की वजह से मैच अटकता है, तो उसे पूरा कराने के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। इस अतिरिक्त समय में भी अगर मैच नहीं हो पाता, तो इंग्लैंड और भारत में अंक बंटेंगे और भारत की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसकी वजह ये है कि सेमीफाइनल न होने की स्थिति में आईसीसी ने रिजर्व डे नहीं रखा है।