newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: श्रीलंका से हारने के बाद भी क्या एशिया कप का फाइनल खेल सकती है टीम इंडिया? जवाब है हां, लेकिन ये 4 फैक्टर्स पूरे होने जरूरी

क्रिकेट के बारे में कहा जाता है कि इस खेल में कभी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में क्या अब भी भारत के पास इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने का मौका है? इस सवाल का जवाब तो फिलहाल “न” में ही दिख रहा है, लेकिन संभावना कब बन जाए किसी को पता नहीं चलता। 4 ऐसे फैक्टर हैं जो हो जाएं तो भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा।

दुबई। एशिया कप क्रिकेट 2022 के फाइनल तक पहुंचने की भारत की राह करीब-करीब खत्म हो गई है। सुपर-4 में पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका ने टीम इंडिया को हरा दिया। बीती शाम श्रीलंका से मैच को जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी था। 20 ओवर में 174 रन का टारगेट भी रोहित शर्मा की टीम ने दिया, लेकिन श्रीलंका की पारी में गेंदबाज फिर आखिरी ओवर्स में उनके विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। रही सही कसर अंतिम ओवर में एक थ्रो ने पूरी कर दी। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस का दिल टूट चुका है। फिर भी क्रिकेट के बारे में कहा जाता है कि इस खेल में कभी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में क्या अब भी भारत के पास इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने का मौका है?

rohit sharma

इस सवाल का जवाब तो फिलहाल “न” में ही दिख रहा है, लेकिन संभावना कब बन जाए किसी को पता नहीं चलता। 4 ऐसे फैक्टर हैं जो हो जाएं तो भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि, ये चारों फैक्टर आसान नहीं हैं। इनमें से पहला फैक्टर ये कि आज होने वाले मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान हरा दे। दूसरा फैक्टर ये कि भारत अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करे। तीसरा फैक्टर ये कि श्रीलंका से मैच में भी पाकिस्तान हार जाए और चौथा फैक्टर ये कि भारत का नेट रनरेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अच्छा हो।

ROHIT AND HARDIK

अब ये भी देख लेते हैं कि सुपर-4 में नेट रनरेट के लिहाज से किस टीम की स्थिति क्या है। फिलहाल 2 मैच जीतने वाली श्रीलंका की टीम का नेट रनरेट 0.351 है। वहीं, 1 मैच जीतने और 1 हारने वाली पाकिस्तान का नेट रनरेट 0.126 है। भारत का नेट रनरेट -0.125 और अफगानिस्तान का -0.589 है। यानी भारतीय टीम के लिए फाइनल तक पहुंचने की राह एवरेस्ट पर चढ़ाई करने जैसा कठिन बन गया है। ऊपर जो 4 फैक्टर हमने बताए हैं, वे सभी पूरे होने भी आसान नहीं हैं। तो फिलहाल ये मान लेना चाहिए कि भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है। बस उसे अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच ही खेलना रह गया है।