newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

David Warner, AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वॉर्नर ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में मनाया जश्न, Video हुआ वायरल

David Warner, AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बुरी तरह से धोया। अपनी सेंचुरी भी लगाई। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो सेंचुरी पूरी करने के बाद पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है।

नई दिल्ली। विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि उसके लिए गलत साबित होते दिखाई दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी बॉलरों के छ्क्के छुड़ दिए। ओपनिंग करने डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने पाकिस्तान गेंदबाजी के होश उड़ दिए। पाकिस्तानी टीम को पहली विकेट लेने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। ओपनर बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी। बता दें कि विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली दफा एक ही मैच में दोनों ओपनर बैट्समैन ने सुचेंरी लगाई है।

वॉर्नर ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

वहीं डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बुरी तरह से धोया। अपनी सेंचुरी भी लगाई। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो सेंचुरी पूरी करने के बाद पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने 30वें ओवर पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज की गेंद पर सिंगल लेते हुए अपना शतक पूरा किया। इसके बाद वॉर्नर ने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया। बता दें कि डेविड वॉर्नर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंन भी है और वो कई मौकों पर मैदान पर पुष्पा स्टाइल करते दिख चुके है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का पुष्पा स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स वीडियो शेयर कर रहे है और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। बता दें कि दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में फिल्म को जबरदस्त कामयाबी के झंडे गए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। डेविड वॉर्नर ने 163 रन बनाए। वहीं मिशेल मार्श ने 121 बनाए। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी मैदान पर टिक नहीं पाया। और ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)