newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के बाद परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित, बेटी भी पॉजिटिव

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब उनके साथ ही परिवार के चार और सदस्य भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में उनकी बेटी भी शामिल हैं। फिलहाल इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब उनके साथ ही परिवार के चार और सदस्य भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में उनकी बेटी भी शामिल हैं। फिलहाल इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बीते दिनों गांगुली भी कोरोना की जद में आ चुके थे, जिसे लेकर उनके फैंस अपनी चिंता जाहिर करते भी हुए दिखे थे, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब वे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। वे अब कोरोना के लक्षण से निजात  पा चुके हैं, लेकिन इस बीच उनकी बेटी कोरोना के चपेट में आ चुकी है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर उनके परिवार वालों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Sourav Ganguly

हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी बेटी में कोरोना के हल्के लक्षण ही दर्ज किए गए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए बताया जा रहा है कि वे बहुत जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएंगी। वहीं, एहतियात बरतते हुए कोरोना की जद में आए गांगुली के परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। आपको बता दें, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ा बाकी अपडेट सामने नहीं आया है।

इसके साथ कोरोना के बढ़ते कहर से प्रभावित हो रहे क्रिकेट जगत में उथल पुथल का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से कई सारे टूर्नामेंट स्थगित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ओमीक्रॉन की एंट्री से प्रभावित हुए तीन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को  स्थगित कर दिया गया। जिसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है। यह टूर्नामेंट इस महीने 13 जनवरी से शुरू होने वाला था। लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से इन सभी प्रस्तावित किए गए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया। अब ऐसे में आगे चलकर क्रिकेट जगत में क्या स्थिति देखने को मिलती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।