newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA 2022, Wales vs Iran : आखिरी पलों में गोल दाग कर ईरान ने फीफा वर्ल्ड कप में बढ़ाया रोमांच, वेल्स को 2-0 से दी करारी शिकस्त

FIFA 2022, Wales vs Iran :इस मुकाबले के दूसरे हाफ के आखिर में वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को एक फाउल के लिए पेनल्टी बॉक्स के बाहर भेज दिया गया, जिससे ईरान को आखिरी मिनटों में बड़ा फायदा हुआ।

दोहा। अभी तक के फीफा विश्व कप 2022 के सभी मुकाबले बेहद दिलचस्प हुए हैं। टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। आज एक और अचंभित करने वाले मुकाबले में ग्रुप B में ईरान ने वेल्स को 2-0 से हरा दिया। अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों गोल इंजरी टाइम में आए। एक दुसरे को कड़ी टक्कर दे रही दोनों टीमों ने कई प्रयास से किए लेकिन 90 मिनट के अंदर किसी को सफलता नहीं मिली। ईरान के Rouzbeh Cheshmi ने 90+8वें मिनट पर पहला गोल किया। इस सिलसिले को एक कदम और आगे ले जाते हुए Ramin Rezaeian ने 90+11वें मिनट पर अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग दिया।

आपको बता दें कि इस मुकाबले के दूसरे हाफ के आखिर में वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को एक फाउल के लिए पेनल्टी बॉक्स के बाहर भेज दिया गया, जिससे ईरान को आखिरी मिनटों में बड़ा फायदा हुआ।

फीफा रैंकिंग में वेल्स 19वें नंबर की टीम है, जबकि ईरान उनसे एक रैंक कम 20वें नंबर की टीम है। लेकिन फिर भी इस मैच में ईरान ने कमाल का खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है।

गौरतलब है कि वेल्स के लिए खेलने वाले गैरेथ बेल ने इससे पहले ईरान के खिलाफ मैच की शुरुआत करते ही उनके देश के लिए इतिहास रचा था। यह वेल्स के लिए खेलते हुए उनकी 110वीं उपस्थिति थी। ईरान की टीम ने वेल्स के खिलाफ मैच से पहले अपना राष्ट्रगान गाया। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने ऐसा नहीं करने का निश्चय किया था। सोमवार को हुए इस मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड से 6-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।