newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL AUCTION 2022: हार्दिक पंड्या अहमदाबाद के नहीं बल्कि इस टीम के होंगे कप्तान, नीलामी से पहले हुआ बड़ा ऐलान

IPL AUCTION 2022:इस बार के आईपीएल के लिए कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, दो नई टीमें इस सत्र में जुड़ी हैं जिनका नाम अहमदाबाद टाइटंस और लखनऊ जायंटस है। लेकिन अब जबकि मेगा नीलामी में कुछ ही दिन बचे हैं, अहमदाबाद की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस टीम ने अपने फाइनल नाम की घोषणा कर दी है। अब इस टीम का नाम गुजरात टाइटंस होगा।

नई दिल्ली। हम सभी जानते हैं कि इस बार के आईपीएल के लिए कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, दो नई टीमें इस सत्र में जुड़ी हैं जिनका नाम अहमदाबाद टाइटंस और लखनऊ जायंटस है। लेकिन अब जबकि मेगा नीलामी में कुछ ही दिन बचे हैं, अहमदाबाद की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस टीम ने अपने फाइनल नाम की घोषणा कर दी है। अब इस टीम का नाम गुजरात टाइटंस होगा। इसके कप्तान हार्दिक पंड्या ही बने रहेंगे, जैसा कि पहले से ही निर्धारित हो चुका है। गौरतलब है कि नीलामी की प्रक्रिया 12-13 फरवरी को बेंग्लुरू में संपन्न होने वाली है, और नीलामी से पहले इसे अहमदाबाद की ओर से एक बड़ा ऐलान समझा रहा है। आइए जानते हैं कि इस नाम के पीछे आखिर क्या उद्देश्य था, क्यों यह नाम रखा गया..

tata ipl

ऐसे पड़ा टीम का नाम

सिद्धार्थ पटेल जो टीम के सह-मालिक हैं, उन्होंने नाम को लेकर खुलासा किया कि गुजरात टाइटन्स नाम रखने को लेकर हमने काफी रिसर्च किया था, इसके लिए हमने एक एजेंसी को भी काम सौंपा था, इस नाम को रखने के पीछे हमारी सोच थी कि लोगों के सामने हम पूरे गुजरात की छवि को पेश कर पाए। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हमारा परिवार गुजरात से ही संबंधित रहा है तो ऐसे में यह काफी गर्वान्वित करने वाला होगा कि मैं एक ऐसे टीम का प्रतिनिधत्व करूं जो गुजरात को प्रदर्शित करे।

siddharth

सीवीसी कैपिटल ग्रुप है गुजरात टाइटंस टीम की मालिक

गौरतलब है कि पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल ग्रुप के पास है, इस ग्रुप ने 5665 करोड़ रुपये में इस टीम का अधिकार बीसीसीआई से खरीदा था। इस खरीद को लेकर विवाद भी हुआ था, क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि इस मालिकाना ग्रुप का संबंध सट्टेबाजों से है। हालांकि जब इसको लेकर कमिटी गठित की गई तो इस खरीद को क्लीयरेंस मिल गया, और अब यह टीम आईपीएल का हिस्सा बन चुकी है।